न्यूयॉर्क टाइम्स की पेगासस रिपोर्ट पर फिर SC का दरवाजा खटखटाया गया, भारत-इजराइल डिफेंस डील की जांच हो
नेहरू परिवार ने गांधी सरनेम का सबसे अधिक दोहन और शोषण किया है
श्री सिन्हा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे ने तो महात्मा गांधी की एक दिन हत्या की थी, लेकिन उनकी हत्या से उनके विचारों और आदर्शों के मूल्यों की हत्या नहीं हुई है, उन्होंने कहा,नेहरू-गांधी परिवार लगातार 1948 के बाद गांधी के आदर्शों, विचारों और मूल्यों की हत्या करता आ रहा है. इस परिवार ने गांधी सरनेम का सबसे अधिक दोहन और शोषण किया है. सिन्हा ने कहा कि इस परिवार के लिए सत्ता ही सब कुछ है, वरना यह न तो फिरोज गांधी की पुण्यतिथि पर एक ट्वीट करते हैं और न ही उनकी मजार पर जाते हैं. संसार में गांधी इकलौते हैं और वे एकवचन में हैं. इसे भी पढ़ें : मन">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-mann-ki-baat-corruption-hollows-the-country-like-a-termite/">मनकी बात में पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है
अब नेहरू नहीं, लेकिन उनके वंशज जवाबदेह
राकेश सिन्हा ने कहा कि गांधी जी सुरक्षा नहीं बढ़ाने को लेकर जवाब देने के लिए आज नेहरू तो हैं नहीं, लेकिन उनके वंशज जवाबदेह हैं कि नेहरू ने उनकी सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई, यह चूक थी या कोई बड़ा षडयंत्र था. राज्यसभा सांसद ने कहा, फिरोज खान का सरनेम Gandhy था. यह उसे छोड़ गांधी अपना रहे हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं कि यह महात्मा गांधी के नाम का शोषण कर रहे हैं. राहुल गांधी इसीलिए वंशवाद का अमरबेल हैं. कहा कि महात्मा गांधी ने अपने पुत्र को राजनीति और सामाजिक जीवन में नहीं दिया था. इसे भी पढ़ें : इजरायल">https://lagatar.in/ask-israel-for-an-advance-version-of-pegasus-p-chidambarams-jibe-at-pm-modis-statement-on-best-time-of-friendship-with-israel/">इजरायलसे Pegasus का एडवांस वर्जन मांगिए… पीएम मोदी के इजरायल से दोस्ती का बेस्ट टाइम वाले बयान पर पी चिदंबरम का तंज

Leave a Comment