Search

राहुल ने छेड़ा हिंदुत्ववादी राग, तो भाजपा ने चुनावी हिंदू करार दिया, बापू की हत्या पर  कांग्रेस को घेरा

 NewDelhi :  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि के मौके पर आज गांधी बनाम गोडसे जारी रहा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुबह ट्वीट किया, एक हिंदुत्ववादी ने गांधीजी  को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधीजी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं!  राहुल के इस हमले पर भाजपा कहां चुप रहने वाली थी. भाजपा के राज्‍यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया. राहुल गांधी को चुनावी हिंदू करार देते हुए आरोप लगाया कि महात्मा गांधी की हत्या का प्रयास 20 जनवरी 1948 में प्रार्थना सभा के दौरान किया गया था. उस समय मदनलाल पाहवा पकड़ा गया. उसने पुलिस को बातें बताई थी कि क्‍या षड्यंत्र रचा जा रहा है. इसके बावजूद न तो षडयंत्रकारियों को पकड़ा गया और न ही गांधीजी की सुरक्षा बढ़ाई गयी. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/pegasus-report-in-new-york-times-approached-in-sc-again-to-probe-india-israel-defense-deal/">

 न्यूयॉर्क टाइम्स की पेगासस रिपोर्ट पर फिर SC का दरवाजा खटखटाया गया, भारत-इजराइल डिफेंस डील की जांच हो

 नेहरू परिवार ने गांधी सरनेम का सबसे अधिक दोहन और शोषण किया है

श्री सिन्हा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे ने तो महात्‍मा गांधी की एक दिन हत्या की थी, लेकिन उनकी हत्या से उनके विचारों और आदर्शों के मूल्यों की हत्या नहीं हुई है, उन्‍होंने कहा,नेहरू-गांधी परिवार लगातार 1948 के बाद गांधी के आदर्शों, विचारों और मूल्यों की हत्या करता आ रहा है. इस परिवार ने गांधी सरनेम का सबसे अधिक दोहन और शोषण किया है. सिन्हा ने कहा कि इस परिवार के लिए सत्ता ही सब कुछ है, वरना यह न तो फिरोज गांधी की पुण्यतिथि पर एक ट्वीट करते हैं और न ही उनकी मजार पर जाते हैं. संसार में गांधी इकलौते हैं और वे एकवचन में हैं. इसे भी पढ़ें : मन">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-mann-ki-baat-corruption-hollows-the-country-like-a-termite/">मन

की बात में पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है

 अब नेहरू नहीं, लेकिन उनके वंशज जवाबदेह 

राकेश सिन्हा ने कहा कि गांधी जी सुरक्षा नहीं बढ़ाने को लेकर जवाब देने के लिए आज नेहरू तो हैं नहीं, लेकिन उनके वंशज जवाबदेह हैं कि नेहरू ने उनकी सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई, यह चूक थी या कोई बड़ा षडयंत्र था. राज्‍यसभा सांसद ने कहा, फिरोज खान का सरनेम Gandhy था. यह उसे छोड़ गांधी अपना रहे हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं कि यह महात्मा गांधी के नाम का शोषण कर रहे हैं. राहुल गांधी इसीलिए वंशवाद का अमरबेल हैं. कहा कि महात्मा गांधी ने अपने पुत्र को राजनीति और सामाजिक जीवन में नहीं दिया था. इसे भी पढ़ें :  इजरायल">https://lagatar.in/ask-israel-for-an-advance-version-of-pegasus-p-chidambarams-jibe-at-pm-modis-statement-on-best-time-of-friendship-with-israel/">इजरायल

से Pegasus का एडवांस वर्जन मांगिए… पीएम मोदी के इजरायल से दोस्ती का बेस्ट टाइम वाले बयान पर पी चिदंबरम का तंज

राहुल  चुनावी हिंदू, मुस्लिमों को लेकर अखिलेश से प्रतियोगिता

भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी एक चुनावी हिंदू हैं. मुस्लिम वोट बैंक साधने में राहुल गांधी की प्रतियोगिता अखिलेश यादव से ह.  जब-जब चुनाव आता है तो वह हिंदुत्व को गाली देकर, हिंदुत्व की अलग व्याख्या बताने लगते हैं.  वास्तव में तो कहीं पर नजर और कहीं पर निशाना लगा रहे हैं.  वह हिंदुत्व और हिंदू संगठनों की आलोचना कर मुस्लिम वोट बैंक को समेटना चाहते हैं. मौजूदा समय में अखिलेश यादव का गुणगान कर रहे हैं और हिंदुत्व को गाली देकर मुस्लिम वोट बैंक को आकर्षित करने की कवायद कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp