- वोटर अधिकार यात्रा मुंगेर पहुंची
- राहुल गांधी और तेजस्वी ने खानकाह रहमानी में मुस्लिम विद्वानों से की मुलाकात
Munger : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं. यात्रा के छठें दिन शुक्रवार को वे मुंगेर पहुंचे. दोनों नेताओं ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खानकाह रहमानी का दौरा किया, जहां मौलानाओं और मुस्लिम विद्वानों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
#WATCH मुंगेर, बिहार | खानकाह रहमानी मस्जिद से वीडियो जहां लोकसभा नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की। pic.twitter.com/1MEdIn5jwk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी रहे साथ
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. तीनों नेता लगभग 20 मिनट तक खानकाह रहमानी में रुके और धर्मगुरुओं के साथ सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और INDIA गठबंधन के नेताओं ने खानकाह रहमानी में लोगों से मुलाकात की।
— Congress (@INCIndia) August 22, 2025
📍 मुंगेर, बिहार pic.twitter.com/Yy8eOhXWii
सरकार पर हमलावर हुए राहुल-तेजस्वी
इससे पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार और बीजेपी को आड़े हाथों लिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी बीजेपी और नीतीश कुमार को हार का डर लगता है, वे चुनावों में गड़बड़ी की कोशिश करते हैं.
राजद नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार दूरदर्शिता से रहित है और आरजेडी की नीतियों की नकल कर रही है. उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता मौजूदा सरकार से अब पूरी तरह निराश हो चुकी है.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की जीत का आधार वोटों की हेराफेरी और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर दबाव है. उन्होंने दावा किया कि उनकी यात्रा का मकसद लोगों को जागरूक करना है कि लोकतंत्र में उनका वोट कितना महत्वपूर्ण है.
अगले पड़ाव की ओर बढ़ा काफिला
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी. फिलहाल यात्रा मुंगेर के मुस्लिम और यादव बहुल क्षेत्रों से गुजर रही है. तय कार्यक्रम के मुताबिक, यात्रा अब सुल्तानगंज होते हुए अकबरनगर की ओर बढ़ेगी.
1 सितंबर को पटना में महागठबंधन की बड़ी रैली
राहुल गांधी की यात्रा का अगला महत्वपूर्ण पड़ाव भागलपुर है, जहां वह करीब 50 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करेंगे. यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में होगा, जहां महागठबंधन की ओर से विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment