Search

नदियों में बहती लाशों को लेकर राहुल ने ट्वीट किया, जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है

NewDelhi :  कोरोना महामारी में गंगा नदी में सैकड़ों शवों को बहाये जाने के बढ़ते मामलों को लेकर  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट किया कि जो कहता था कि उन्हें गंगा ने बुलाया है, उसी ने मां गंगा को रुलाया है.  राहुल गांधी ने एक अखबार की कटिंग  शेयर करते हुए लिखा, जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है

वो दिल्ली के सिंहासन पर बैठ ठहाके लगा रहा

 पूर्व में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी गंगा किनारे सैकड़ों लाश मिलने पर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हल्ला बोला था. सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि जो कहता था कि उसे गंगा मैय्या ने बुलाया है, वो दिल्ली के सिंहासन पर बैठ ठहाके लगा रहा. सुरजेवाला ने लिखा, चारों और बिखरी 2,000 लाशें, सिसकती ज़िंदगी-थमी हुई सांसें, और.. गंगा मैय्या के न थम रहे आंसू और चीत्कार..पर..जिसने भगवा पहन यूपी की राजगद्दी ली, वो सत्ता के नशे में मदमस्त है

और..जो कहता था कि उसे गंगा मैय्या ने बुलाया है, वो दिल्ली के सिंहासन पर बैठ ठहाके लगा रहा. बता दें कि पिछले कई दिनों से गंगा के किनारे सैकड़ों शव दिखाई दे रहे हैं. कुछ शव बहकर किनारों तक आ गये हैं. कुछ शवों को किनारे में ही दफना दिया गया है. गंगा नदी के किनारे सैकड़ों की संख्या में शव नजर आने से राजनीति तेज हो गयी है.

  तूफान में जरूरतमंदों की मदद करें कार्यकर्ता

बता दें कि इस साल का पहला चक्रवाती तूफान  Tauktae के आज भारतीय तटों से टकराने की आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसी क्रम में  राहुल गांधी ने   ट्वीट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह किया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया,  केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक के लिए साइक्लोन अलर्ट जारी किया गया है. साइक्लोन की वजह से पहले से ही कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि जरूरतमदों तक हर संभव मदद पहुंचायी जाये. प्लीज सुरक्षित रहें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp