Search

राहुल का पीएम मोदी पर एक और हमला, 8 चीते तो आ गये, 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आये…

NewDelhi : राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर पीएम मोदी पर हल्ला बोला. कहा , 8 चीते तो आ गये, अब ये बताइए, 8 सालों में 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आये? युवाओं की है ललकार, ले कर रहेंगे रोजगार. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शनिवार को ही मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाये गये 8 चीतों को एक विशेष बाड़े में छोड़ा. लेकिन इसके बाद सियासत शुरू हो गयी. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-met-rss-chief-mohan-bhagwat-what-happened-did-not-come-to-the-fore/">केरल

के राज्यपाल RSS प्रमुख मोहन भागवत मिले, क्या बात हुई…सामने नहीं आया

प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था

कांग्रेस और राहुल गांधी लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया. जान लें कि शनिवार को अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे प्रधानमंत्री मोदी ने चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा. बता दें कि देश में अंतिम चीते की मौत 1947 में कोरिया (छत्तीसगढ़) जिले में हुई थी. 1952 में चीते को भारत में विलुप्त घोषित किया गया था. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/sp-mp-st-hasan-on-lakhimpur-gang-rape-muslim-accused-should-be-killed-with-stones-by-half-burying-them-at-the-crossroads/">लखीमपुर

गैंगरेप पर बोले सपा सांसद एसटी हसन, मुस्लिम आरोपियों को चौराहे पर आधा गाड़कर पत्थरों से मारा जाये…

भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए तमाशा

बता दें कि राहुल गांधी से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय मुद्दों को दबाने और भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए यह सब तमाशा खड़ा किया गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री शासन में निरंतरता को शायद ही कभी स्वीकार करते हैं. चीता प्रोजेक्ट के लिए 25 अप्रैल, 2010 को केपटाउन की मेरी यात्रा का जिक्र तक न होना इसका ताजा उदाहरण है. आज प्रधानमंत्री ने बेवजह का तमाशा खड़ा किया. यह राष्ट्रीय मुद्दों को दबाने और भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने का प्रयास है. जयराम रमेश ने कहा, 2009-11 के दौरान जब बाघों को पहली बार पन्ना और सरिस्का में शिफ्ट किया गया, तब कई लोग आशंकाएं व्यक्त कर रहे थे. वे गलत साबित हुए. चीता प्रोजेक्ट पर भी उसी तरह की भविष्यवाणियां की जा रही हैं. इसमें शामिल प्रोफेशनल्स बहुत अच्छे हैं. मैं इस प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं देता हूं!

प्रोजेक्ट चीता पर कांग्रेस का दावा

इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि प्रोजेक्ट चीता के प्रस्ताव को मनमोहन सिंह की सरकार के समय में ही स्वीकृति मिली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के चलते इसमें इतना समय लगा. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रोजेक्ट चीता का प्रस्ताव 2008-09 में तैयार हुआ. मनमोहन सिंह जी की सरकार ने इसे स्वीकृति दी. अप्रैल 2010 में तत्कालीन वन एवं पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश जी अफ्रीका के चीता आउट रीच सेंटर गये. कहा कि 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी थी. 2020 में रोक हटाई गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp