Search

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने पर राहुल का ट्वीट, राजा करें महल की तैयारी, प्रजा बेचारी... 31 मार्च से महंगाई मुक्त भारत अभियान

NewDelhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी महंगाई को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हल्ला बोल रहे हैं. इस क्रम में आज शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया, राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी.अपने ट्वीट में कुछ खबरों के  स्क्रीन शॉट भी डाले हैं, जिसमें पेट्रोल, डीजल  और सिलेंडर के दाम बढ़ने की सूचना दी गयी है. बता दें कि  आज  राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित अन्य नेताओं ने  मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस बीच कांग्रेस ने ऐलान किया है कि पार्टी महंगाई और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू करेगी. इससे पहले राहुल ने आगाह किया था कि महंगाई अभी और बढ़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से देश की जनता को महंगाई से बचाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था. इसे भी पढ़ें : सपा">https://lagatar.in/akhilesh-was-elected-the-leader-of-the-legislature-party-in-the-meeting-of-the-sp-legislature-party-shivpal-yadav-was-not-called/">सपा

विधायक दल की बैठक में अखिलेश विधायक दल के नेता चुने गये, शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया

क्या सरकार की जिम्मेदारी जनता को राहत देने की नहीं है?

राहुल गांधी ने कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने से पहले ही कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि ने गरीबों और मध्यम वर्ग को कुचल दिया है. बता दें कि राहुल ने इससे पहले पांच राज्यों में पार्टी की करारी हार के बाद भी भाजपा पर निशाना साधा था. राहुल ने एफडी, पीपीएफ, ईपीएफ और महंगाई से जुड़े आंकड़े ट्वीट कर हुए पूछा था कि क्या सरकार की जिम्मेदारी जनता को राहत देने की नहीं है? इसे भी पढ़ें :  योगी">https://lagatar.in/decision-in-yogi-adityanaths-cabinet-meeting-free-ration-scheme-implemented-again-for-three-months/">योगी

आदित्यनाथ की कैबिनेट मीटिंग में फैसला, तीन माह के लिए मुफ्त राशन योजना फिर लागू

पांच दिन में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल की कीमत में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. पिछले पांच दिन में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी की गयी है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp