Search

ग्रामीणों की सहायता के लिए आगे आई रेलवे पुलिस, 60 गांवों में बांटेगी कोविड केयर किट

Ranchi : रेलवे सुरक्षा बल रांची मंडल के अधिकारियों और जवानों ने आपसी सहयोग कर ग्रामीणों के बीच कोविड केयर किट का वितरण करने के लिए आगे आया है. प्रथम चरण की इस अभियान में रेल मंडल के स्टेशनों और उसके आसपास स्थित गांवों में किट वितरण का कार्य होगा. इसके तहत आरपीएफ की ओर से 60 गांव में 600 कोविड केयर किट वितरित किए जाएंगे. इसमें 60 पल्स ऑक्सीमीटर और 60 डिजिटल थर्मामीटर का भी वितरण किया जाएगा.
इसकी जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस बल के वरिष्ठ कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि बल के अधिकारियों और जवानों ने स्वेच्छा से इसके लिए योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि वितरण के दौरान प्रत्येक गांव को एक पल्स ऑक्सीमीटर और एक डिजिटल थर्मामीटर दिया जाएगा. इसके साथ ही 500 मिली सैनिटाइजर, 500 मिली हैंडवाश और 10 कोविड-19 किट प्रदान किए जाएंगे.

गांव के जनप्रतिनिधियों को सौंपी जाएगी सामग्री

रेलवे पुलिस बल के वरिष्ठ कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि इन वस्तुओं को गांव के मुखिया, वार्ड पार्षद या आंगनबाड़ी सेविकाओं को सौंपा जाएगा, जिससे इनका उपयोग आवश्यकता के समय उपस्थित चिकित्सक के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जा सके. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल रांची मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के दूसरे चरण के प्रसार को रोकने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है. वह इस अभियान को जारी रखेगा.

प्रत्येक कोविड केयर किट में क्या-क्या रहेंगे

फेस मास्क-05, सैनिटाइज़र-200 मिली., ग्लव्स -01 जोड़े, ब्योफेंट-2, पैरासिटामोल (पी 650)-01 स्ट्रिप, डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी-01 स्ट्रिप, इम्यूनडे-01 स्ट्रिप, पल्स ऑक्सीमीटर-1, डिजिटल थर्मामीटर-1.

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp