Search

रेलवे आरक्षण प्रणाली 7 दिन रात को रहेगी कुछ घंटों बंद

धनबाद : यात्री सेवाओं को सामान्य करने और सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से चलाने के लिए रेलवे आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को अगले 7 दिनों तक रात के समय 6 घंटों के लिए बंद कर दिया जाएगा. सिस्टम में डेटा के उन्नयन और नई रेलगाड़ियों के नंबरों आदि को अपडेट करने के लिए आरक्षण प्रणाली बंद रहेगी. कार्य 14 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक चलेगा. इस अवधि के दौरान कोई भी पीआरएस सेवाएं (टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ सेवाएं आदि) उपलब्ध नहीं होंगी. रेल कर्मी प्रभावित समय के दौरान रेलगाड़ियों को शुरू करने के लिए अग्रिम चार्टिंग सुनिश्चित करेंगे. पीआरएस सेवाओं को छोड़कर, 139 सेवाओं सहित अन्य सभी पूछताछ सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी. रेल मंत्रालय ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे यात्री सेवाओं को सामान्य और उन्नत करने के प्रयास में मंत्रालय का समर्थन करें. यह भी पढ़ें : निगम">https://lagatar.in/corporation-started-survey-of-slums/">निगम

ने मलिन बस्तियों का शुरू किया सर्वे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp