Search

रेल कर्मियों ने की हटिया अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने की मांग

Ranchi: स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर रेल कर्मचारी शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मिहिर कुमार चौधरी से मिले. इस दौरान उन्होंने रेल मंडल के अस्पताल को आधुनिक चिकित्सा तकनीक से लैस करने की मांग की. साथ ही अस्पताल में रेल कर्मियों के लिए 70 बेड की व्यवस्था करने की मांग की. मुलाकात के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस रांची मंडल के समन्वयक नित्यालाल कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित रेल कर्मियों और उनके परिवार के बारे में बताया. उन्होंने रेल कर्मियों के मेडिकली फिट-अनफिट की जांच प्रक्रिया में तेजी लाने का भी अनुरोध किया. मुलाकात के दौरान चौधरी ने उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कोलकाता के गार्डनरीच से रांची आये हैं. वह मंडल स्वास्थ्य केंद्र हटिया के निरीक्षण के लिए आए हैं. उनके निरीक्षण के बाद रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. इन प्रतिनिधियों में एनएफआईआर के सदस्य चंचल कुमार सिंह, हटिया शाखा के अध्यक्ष बरिया कच्छप एवं शाखा सचिव मनोज राय, दीपक कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार समेत कई सदस्यों शामिल थे. इसे भी पढ़ें-मारवाड़ी">https://lagatar.in/290-young-men-and-women-join-the-sanjog-of-surabhi-branch-of-marwari-yuva-manch-six-get-into-a-strong-relationship/144067/">मारवाड़ी

युवा मंच की सुरभि शाखा के संजोग में शामिल हुए 290 युवक-युवतियां, छह का रिश्ता हुआ पक्का
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp