Search

झारखंड में अगले छह दिन अलग अलग हिस्सों में बारिश, तीखी गर्मी से राहत की संभावना

Ranchi :  राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में लोगों को अब अगले छह दिन तीखी गर्मी से थोड़ी निजात मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगामी 11 मई तक राज्य के अलग अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की उम्मीद जतायी है. इस बारिश का असर कमोवेश पूरे राज्य के तापमान पर पड़ेगा. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान अधिकतम तापमान में उछाल की संभावना कम है. इसे भी पढ़ें-बिना">https://lagatar.in/rally-was-taken-out-without-permission-12-including-mla-jignesh-mevani-were-jailed-for-3-months/">बिना

इजाजत रैली निकाली थी, विधायक जिग्नेश मेवानी समेत 12 को 3 महीने जेल मौसम विभाग ने छह मई को राज्य के दक्षिण पूर्वी, उत्तर पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है.वही सात मई को भी उत्तर पूर्वी भागों में वर्षा होने की बात कही है. इसी तरह 11 मई तक अलग अलग हिस्सों में बारिश होती रहेगी. मालूम हो कि रांची में दो दिन पहले हुई बारिश ने लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत दी है. इसे भी पढ़ें-बढ़">https://lagatar.in/bjp-mla-samri-lals-troubles-may-increase-hc-seeks-list-of-witnesses-from-suresh-baitha/">बढ़

सकती है BJP विधायक समरी लाल की मुश्किलें, HC ने सुरेश बैठा से मांगी गवाहों की सूची उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने छह मई को चक्रवात आने का अनुमान जारी किया है. इस चक्रवात को असानी कहा जा रहा है. इस बार असानी तूफान भी ओडिशा के स्थल भाग से टकरा सकता है. इसका असर  पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, उत्तर पूर्व के राज्यों में दिखने की बात कही गयी है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. छह मई को चक्रवात का असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी देखा जा सकता है. यहां भी तेज हवाएं चल सकती हैं. असानी">https://lagatar.in/weather-alert-asani-cyclone-is-coming-may-hit-the-land-part-of-odisha/">असानी

चक्रवात की खबर   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp