Search

शाम होते ही मौसम ने रंग बदला, रांची में हुई झमाझम बारिश

Ranchi: राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की शाम झमाझम बारिश हुई. अचानक बदले मौसम ने सड़कों पर निकले लोगों को बचने का मौका नहीं दिया. आसमान में काले बादल छाने से हरमू और आसपास के इलाकों में चारों ओर अंधेरा छा गया. देखते ही देखते बिजली कौंधने लगी और गरज के साथ बारिश होने लगी. सितंबर महीने के दौरान झारखंड में मॉनसून के सामान्य रूप से सक्रिय रहने की संभावना व्यक्त की गई है. चार सितंबर से इसके जोर पकड़ने की संभावना है. राज्य में मॉनसून सामान्य है. पिछले 24 घंटों के दौरान बोकारो में सबसे ज्यादा 73 मिमी बारिश हुई. धनबाद, हजारीबाग, बोकारो, चतरा, गोड्डा, सरायकेला खरसांवा, सिमडेगा और कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इसे भी पढ़ें-जालसाजी">https://lagatar.in/ed-action-on-forgery-djn-group-attached-property/">जालसाजी

करने वाले DJN ग्रुप पर ED ने कसा शिकंजा, 33.74 लाख की संपत्ति अटैच
पूरे राज्य में कुछ जिलों को छोड़कर अच्छी और सामान्य बारिश हुई है.एक जून से लेकर 31 अगस्त तक पूरे राज्य में 787.3 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य बारिश 820 मिमी से चार फीसदी कम है. राज्य के गुमला, चतरा, खूंटी, सरायकेला खरसांवा, गढ़वा, पश्चिम सिंहभूम और पाकुड़ में सामान्य से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मॉनसून पूरी तरह से सामान्य है. अगस्त महींने में भी मॉनसून की अच्छी बारिश हुई है. सितंबर महीने के दौरान भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. खेतों में लगी फसलों के लिए यह जरूरी भी है. उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में मॉनसून की सक्रियता में कमी आ सकती है. लेकिन चार सितंबर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है. इसे भी पढ़ें-लोक">https://lagatar.in/in-the-public-hearing-the-displaced-gave-consent-for-the-expansion-of-the-mine-on-the-basis-of-conditions-also-enumerated-their-problems/">लोक

जन सुनवाई में विस्थापितों ने शर्तों के आधार पर खदान विस्तारीकरण की सहमति दी, अपनी समस्याएं भी गिनायीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp