Search

घरों में घुस रहा बरसात का पानी, बिल्डरों पर रास्ता रोकने का आरोप

Bokaro: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान के कारण आस-पास के राज्यों को भी भारी बारिश हो रही है. झारखंड में भी इसका असर देखा जा रहा है. और पूरे प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. जिसका असर है कि बोकारो के रानीपोखर पंचायत के पूर्णा टांड गांव में घरों के सामने भारी जलजमाव हो गया है. यहां पूर्णाटांड के लोगों के साथ आस-पास के गांव के लोगों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है. हल्की बरसात होने पर भी घरों के सामने घुटनों तक जलजमाव हो जाता है. जिससे लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

देखिए वीडियो-

शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं

बोकारो ऑफिसर एसोसिएशन के बिल्डरों पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने पानी निकासी का रास्ता बंद कर दिया है. जिसके कारण बरसात का पानी नहीं निकल पा रहा है. जिससे यहां हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या को बोकारो उपायुक्त को आवेदन देकर भी अवगत कराया. जिसके बाद एसडीएम के द्वारा निरीक्षण भी किया गया. लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है. जल्द अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इस जलजमाव से लोग बीमारियों की गिरफ्त में आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-negligence-of-officers-50400-sack-wheat-drenched-in-goods-shed-for-24-hours/70232/">बोकारो

: अधिकारियों की लापरवाही, 24 घंटें से गुड्स शेड पर भींग रहा 50400 बोरी गेहूं

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp