alt="रोते बिलखते मृतक नाबालिग के परिजन" width="600" height="400" /> रोते बिलखते मृतक नाबालिग के परिजन[/caption] इसे भी पढ़ें-तीसरी">https://lagatar.in/icici-bank-gave-15-oxygen-concentrators-to-ranchi-district-administration-to-deal-with-the-third-wave/94065/">तीसरी
लहर से निबटने के लिए ICICI बैंक ने रांची जिला प्रशासन को दिये 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
सीएचसी प्रभारी ने नाबालिग को मृत घोषित किया
घटना के बाद हसन खान के पिता सेराज खान घटना स्थल पर पहुंचे, तो देखा कि मामा व भगना दोनों अलग-अलग बेहोश होकर गिरे हुए हैं. मामा को तो होश आ गया, लेकिन नाबालिग बच्चे को होश नहीं आने पर उसे तत्काल सीएचसी कर्रा लाया गया. जहां सीएचसी प्रभारी डॉक्टर मुशर्रफ जमाल ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. ज्ञात हो कि नाबालिग बच्चा जैत खान अपने माता-पिता के साथ सोदे रनिया से अपने मामा के घर बरवादाग आया हुआ था. [caption id="attachment_94096" align="alignnone" width="600"]alt="जिले में हुई भारी बारिश " width="600" height="400" /> जिले में हुई भारी बारिश[/caption] इसे भी पढ़ें-नेटवर्क">https://lagatar.in/state-dealers-struggling-with-network-problem-beneficiaries-are-not-getting-food-grains/94036/">नेटवर्क
की समस्या से जूझ रहे राज्य के डीलर, लाभुकों को नहीं मिल रहा अनाज
कल बुधवार को सदर अस्पताल खूंटी में पोस्टमार्टम
दूसरी घटना कर्रा थाना क्षेत्र के ही तसकी कटहल टोली की है. जहां मनोज उरांव नाम का युवक बैल चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. वहीं तीसरी घटना खूंटी थाना क्षेत्र के गुटजोरा गांव की है. जहां खेत से काम करके घर लौटने के क्रम में मांगो मुंडा नाम के व्यक्ति की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गई. तीनों शवों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी है. कल बुधवार के दिन सभी का सदर अस्पताल खूंटी में पोस्टमार्टम कराया जायेगा. [caption id="attachment_94100" align="alignnone" width="600"]alt="भारी बारिश से खेतों में भरा पानी" width="600" height="400" /> भारी बारिश से खेतों में भरा पानी[/caption] इसे भी पढ़ें-फीस">https://lagatar.in/private-schools-robbing-parents-in-the-name-of-fees-education-director-said-law-department-has-sent-file-of-committee-formation/94029/">फीस
के नाम पर अभिभावकों को लूट रहे प्राइवेट स्कूल, शिक्षा निदेशक ने कहा-कमेटी गठन की फाइल भेजी है विधि विभाग [wpse_comments_template]

Leave a Comment