Ranchi : करमटोली स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में रात में हुई झमाझम बारिश का पानी स्कूल परिसर में जमा हो गया. यह जलजमाव प्रत्येक बारिश और बरसात के मौसम में होता है. पानी जमने से क्लास जाने में विद्यार्थियों को परेशानियां होती है. क्लास के अंदर जाने के लिए ईट से लगभग एक फीट का रोड बनाया गया है. जूता-चप्पल खोलकर क्लास के अंदर जाना पड़ता है. सुबह की प्रार्थना बरामदा में ही कराई जाती है.
मिट्टी नहीं भरने से प्रत्येक बारिश में एक फीट पानी भर जाता है
छात्रों ने बताया कि बारिश तेज होती है. उस दौरान बारिश का पानी बरामदा तक पहुंच जाता है. कभी-कभी क्लास के अंदर पानी घुस जाता है. इसके कारण टेबल में पैर रखकर पढ़ाई करना पड़ता है. पढ़ाई के दौरान कभी-कभी किताब कॉपी पानी में गिर जाता है. बारिश में छोटे बच्चों के सुरक्षा पर भी खतरा मंडराने लगता है.
जमे पानी को निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है
मुसलाधार बारिश के पानी से स्कूल परिसर में जल जमाव होने लगता है. पानी निकालने का कोई वैक्लिपक व्यवस्था नहीं की गई है. इसके वजह से यहां पर पानी जम जा रहा है. स्कूल में पढ़ाने वाले अभिभावकों और छात्रों ने बताया कि पानी क्लास में भी घुस जाता है. पानी निकालने का कोई रास्ता नहीं है. हर बारिश में यही हाल रहता है. क्लास जाते वक्त छात्र पानी में गिर गया था.
269 छात्रों पर 10 शिक्षक
स्कूल प्रिंसपल सोफिया ने बताया कि स्कूल में 269 विद्यार्थी पढते है. यहां पर चार क्लास है. इसमें केजी क्लास से लेकर 8वीं तक पढ़ाई होती है. स्कूल परिसर में दस नये क्लास रूम बनाए जा रहे है. जैसे ये कमरा बनकर तैयार हो जाएगा. वैसे शिफ्ट करा दिए जायेंगे.
Leave a Comment