Jamshedpur : कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि से हुई. प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहरा व अन्य शिक्षकों ने झारखंड के अमर सपूतों नायक राजेश कुमार, गणेश हांसदा, अजीत कुमार, शंकर बास्के व अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्र के प्रति सम्मान व कृतज्ञता प्रकट की.
समारोह में छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने देश की अखंडता, संप्रभुता व एकता बनाए रखने का संकल्प लिया. प्राचार्य डॉ. बेहरा ने कहा कि कारगिल विजय भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, अनुशासन व बलिदान की गाथा है. देश के लिए कर्तव्य निभाना ही सच्ची देशभक्ति है. कार्यक्रम का संचालन डॉ. डुमरेन्द्र राजन ने किया. डॉ. डुमरेन्द्र राजन ने माखनलाल चतुर्वेदी की कविता की पंक्तियां "मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जाएं वीर अनेक" सुनाकर माहौल में जोश भर दिया. मौके पर डॉ. हर्षित टोपनो, तिलेश्वर रविदास, डॉ. सुरेंद्र मौर्य, डॉ. जीतेंद्र, डॉ. नायक, गोपाल दास, राजीव प्रियदर्शम, समरेंद्र सहित कॉलेज के सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment