राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को दी थी चुनौती
बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. इसे भी पढ़े : कुन्नूर">https://lagatar.in/coonoor-helicopter-accident-group-captain-varun-singh-could-not-be-saved-died/">कुन्नूरहेलिकॉप्टर हादसा : ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचाये नहीं जा सके, निधन
बॉम्बे हाई कोर्ट ने 6 लोगों की जमानत याचिका की खारिज
बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज कुंद्रा के साथ छह अन्य लोगों की भी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इनमें शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे, उमेश कामत, सुवोजित चौधरी और सैम अहमद का नाम शामिल है. इसे भी पढ़े : पेटीएम">https://lagatar.in/there-was-a-huge-fall-in-the-shares-of-paytm-investors-lost-10-thousand-crores/">पेटीएमके शेयरों में आयी भारी गिरावट, निवेशकों को हुआ 10 हजार करोड़ का नुकसान
झूठे केस में फंसाने की दी थी दलील
राज ने अपनी याचिका में कहा था कि जिन वीडियोज के बारे में बात की जा रही है उसमें कोई फिजिकल या एडल्ट कंटेंट नहीं दिखाया गया है. उन्होंने याचिका में दावा किया था कि इस तरह के वीडियोज बनाने या प्रसारण में वो नहीं जुड़े थे. उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है. इसे भी पढ़े : 23">https://lagatar.in/tata-group-in-the-exercise-of-making-a-comeback-in-the-beauty-segment-after-23-yearsthere-may-be-direct-competition-with-nayaka/">23साल बाद ब्यूटी सेगमेंट में वापसी की कवायद में टाटा ग्रुप, नायका से हो सकता है सीधा मुकाबला [wpse_comments_template]
Leave a Comment