Search

प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की बात पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा,शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा हाल ही में संत प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचे. इस दौरान दोनों ने प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

 

 

 

राज कुंद्रा ने की थी किडनी दान करने की बात

 

इस मुलाकात के दौरान राज कुंद्रा ने प्रेमानंद जी महाराज से कहा कि वह पिछले दो वर्षों से उन्हें फॉलो कर रहे हैं और उनके विचारों से गहराई से प्रभावित हैं. कुंद्रा ने आगे कहा कि चूंकि महाराज जी की दोनों किडनियां खराब हैं, इसलिए वे अपनी एक किडनी उन्हें दान करना चाहते हैं.राज कुंद्रा की इस बात ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन साथ ही उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. कई लोगों ने इसे पीआर स्टंट बताया और उन पर सवाल उठाए.

 

ट्रोलिंग पर राज कुंद्रा का जवाब

राज कुंद्रा ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर लिखा-हम अजीब दुनिया में रहते हैं, जब कोई किसी की जान बचाने के लिए अपने शरीर का एक हिस्सा देने का फैसला करता है तो उसे पीआर स्टंट कहकर मजाक उड़ाया जाता है. अगर करुणा एक स्टंट है तो दुनिया इसे अपनाए. अगर मानवता एक रणनीति है तो ज्यादा लोग इसे अपनाएं.मैं मीडिया या ट्रोल्स द्वारा मुझ पर लगाए गए लेबल को स्वीकार नहीं करता. मेरा अतीत मेरे वर्तमान फैसलों को नकारता नहीं है, और मेरे वर्तमान इरादों को आपके संदेह से नहीं तौला जाना चाहिए.जज कम करें और प्यार ज्यादा करें, हो सकता है आप किसी की जान बचा लें.

 

सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन

 

राज कुंद्रा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग उनके कदम की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ अभी भी उनके इरादों पर सवाल उठा रहे हैं.हालांकि, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दोनों संत प्रेमानंद जी महाराज के प्रति अपनी श्रद्धा को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं, और उनका यह दौरा आध्यात्मिक जुड़ाव को दर्शाता है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp