Dhanbad : भाजपा विधायक राज सिन्हा को धनबाद विधानसभा सीट से पार्टी ने चौथी बार टिकट दिया है.टिकट मिलने के बाद वह सोमवार को ट्रेन से धनबाद पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जालियावाला बाग एक्सप्रेस से दिल्ली से धनबाद पहुंचे विधायक का ढोल-नगाड़ो के साथ स्वागत किया गया. सिन्हा ने कहा कि पार्टी ने जो उन पर विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का ईमानदारी से प्रयास करेंगे. झारखंड में एनडीए की बनने पर संगठित अपराध को समाप्त करना सरकार की प्राथमिकता होगी. विधानसभा क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि धनबाद में उन्होंने आधारभूत संरचना खड़ा करने का जो संकल्प लिया है, उसे जरूर पूरा करेंगे. गली-मोहल्ले की सड़कों को दुरुस्त करना, नाली समस्या का स्थायी समाधान, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था उनकी प्राथमिकता में है. धनबाद में बढ़ते अपराध को समाप्त कर व्यवसायियों को भयमुक्त वातावरण मुहैया कराने पर उनका विशेष जोर रहेगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 अरेस्ट, देवघर-दुमका से 10 बाइक बरामद
Leave a Reply