Search

राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा, पीएम मोदी के दबाव में है देश का मीडिया, यह दुखद है

 Jaipur : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया पीएम मोदी के दबाव  में है. कहा कि मीडिया जिस तरह का व्यवहार कर रहा है, उससे मुझे दुख होता है. देश में मोदी सरकार के दबाव में मीडिया काम कर रहा है. गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में आलोचना और असहमति का सत्ता पक्ष को स्वागत करना चाहिए. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/aparna-yadav-showed-attitude-when-raised-slogans-of-akhilesh-in-the-meeting-said-sps-goons-are-begging-for-life-in-yogi-raj/">

 सभा में अखिलेश के नारे लगने पर अपर्णा यादव ने दिखाये तेवर,  कहा, सपा के गुंडे योगी राज में जान की भीख मांग रहे हैं

कोई आलोचना करे  या असहमति व्यक्त करे, बुरा नहीं मानना चाहिए

इससे सत्ता पक्ष को सुधार करने का फीडबैक भी मिलता है. यदि कमिटमेंट जनता के प्रति है तो कोई आलोचना करें या असहमति व्यक्त करे,  बुरा नहीं मानना चाहिए. अशोक गहलोत ने कहा कि दुख की बात यह है कि यह स्थिति देश में अभी नहीं है.  सीएम गहलोत  गुरुवार को हरदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि के भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि मीडिया के मालिक दबाव में है. मीडिया मालिकों को सीबीआई और ईडी का डर दिखाया जा रहा है.  मोदी ने मीडिया को चर्चा करने के लिए आगे रखा है, खुद पीछे हो गये. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/aparna-yadav-showed-attitude-when-raised-slogans-of-akhilesh-in-the-meeting-said-sps-goons-are-begging-for-life-in-yogi-raj/">

  पेगासस">https://lagatar.in/pegasus-case-sc-committee-said-only-two-people-gave-phone-calls-for-investigation-is-the-opposition-running-away-by-accusing-it/">पेगासस

 मामला :  SC की समिति ने कहा, सिर्फ दो लोगों ने दिये जांच के लिए फोन,  क्या आरोप लगाकर भाग रहा विपक्ष?

कौन मूर्ख लोग थे जिन्होंने वसुंधरा राजे को गलत सलाह दी  

गहलोत ने जनसंचार विश्वविद्यालय को लेकर कहा कि पिछली सरकार में हरदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था. कौन मूर्ख लोग थे जिन्होंने वसुंधरा राजे को गलत सलाह दी थी. विवि को राजस्थान विवि के अंतर्गत मर्ज करवा दिया गया, जहां कोई फैकल्टी नहीं थी. ऐसा कभी होता नहीं है. सरकारें बदलती रहती है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/aparna-yadav-showed-attitude-when-raised-slogans-of-akhilesh-in-the-meeting-said-sps-goons-are-begging-for-life-in-yogi-raj/">

 
 सीरिया">https://lagatar.in/us-operation-in-syria-isis-commander-abu-ibrahim-detonates-himself-joe-biden-kamala-harris-watched-live/">सीरिया

में US ऑपरेशन, ISIS कमांडर अबू इब्राहिम ने खुद को बम से उड़ाया, जो बाइडन,कमला हैरिस ने लाइव देखा

किसी ने वसुंधरा राजे को गुमराह किया  

पता नहीं वसुंधरा राजे पर किसका दबाव था. किसी ने वसुंधरा राजे को गुमराह किया होगा, जिस कारण से विवि को बंद करना पड़ा. उसकी काफी आलोचना हुई थी. सीएम गहलोत ने कहा कि विवि के वाइस चांसलर ओम थानवी ने विपरीत परिस्थितियों में काम किया है. इंटरेस्ट लेकर खासा कोठी में विवि शुरू करा दिया. मुझे खुशी हो रही है. विश्वविद्यालय के लिए 115 करोड़  रुपए मंजूर किये गये है.  कहा कि 18 माह में पहले फेज का काम पूरा हो जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp