Search

पतंजलि के सरसों तेल में मिलावट की शिकायत पर राजस्थान सरकार ने फैक्ट्री सीज की

Jaipur : राजस्थान सरकार द्वारा बाबा रामदेव की पंतजलि कंपनी के सरसों तेल में मिलावट की आशंका के चलते अलवर स्थित खैरथल फैक्ट्री का सीज कर दिया गया है. खबर है कि  जिला कलेक्टर की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. बता दें कि बाबा रामदेव इन दिनों एलोपैथी पर की गयी टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं.  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) ने उन पर 1000 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है.  

पतंजलि के सरसों तेल पर खाद्य तेल उद्योग संगठन ने आपत्ति दर्ज की है

खबर है कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के सरसों तेल पर खाद्य तेल उद्योग संगठन (एसईए) भी आपत्ति दर्ज करा चुका है.  एसईए को कंपनी के उस विज्ञापन पर ऐतराज था, जिसमें दावा किया गया है कि सरसों तेल के अन्य ब्रांड के कच्ची घानी तेल में मिलावट है. पतंजलि के नाम पर मिलावटी सरसों तेल सप्लाई करने के आरोप में बुधवार देर रात जिला प्रशासन ने खैरथल में इस्माइलपुर रोड पर औधोगिक क्षेत्र में स्थित सिंघानिया आयल मिल पर छापा मारकर उसे सील कर दिया, 

इसे भी पढ़ें : सीरम">https://lagatar.in/bombay-high-court-seeks-response-from-maharashtra-government-for-giving-z-protection-to-poonawala/76092/">सीरम

इंस्टिट्यूट के सीईओ पूनावाला को Z+ सुरक्षा देने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा

फैक्ट्री में पतंजलि की भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद की गयी

 फैक्ट्री में पतंजलि की भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद की गयी है.  इसके बाद गुरुवार शाम को जांच कमेटी की टीम एसडीएम अलवर योगेश डागुर के नेतृत्व में फेक्ट्री में पहुंची. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. फैक्ट्री में बाबा रामदेव की पतंजलि का पैकिंग किये जाने की अनुमति होने की बात प्रबंधन की ओर से बताई गयी है. इसके अलावा एक और ब्रांड श्री श्री ऑयल ब्रांड के रैपर बरामद किये जाने की बात कही गयी है.

इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-made-an-aerial-survey-of-the-affected-areas/76076/">ममता

बनर्जी ने यास प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, राहत के लिए द्वारे त्राण योजना शुरू होगी

फैक्ट्री से भारी मात्रा में सरसों का तेल बाबा रामदेव की  पतंजलि को जाता है

सूत्रों के अनुसार खाद्य निरीक्षकों और आयुर्वेद निरीक्षकों की टीम ने फैक्ट्री में मौजूद सरसों तेल कच्ची घानी ओर स्पेलर से निकाले गये तेल के स्टॉक और मौजूद कच्चे सामान के सैम्पल लिये  हैं,  जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने पतजंलि को तेल सप्लाई करने और पैकिंग करने , फेक्ट्री का लाइसेंस और पैकिंग करने का लाइसेंस के साथ अनुमति पत्र सहित अन्य दस्तवेज दिखाने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि खैरथल से इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में सरसों का तेल बाबा रामदेव की  पतंजलि को जाता है. पतंजलि इस तेल पर अपना ठप्पा लगाकर बाजार में बेचती है.

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp