Search

राजस्थान : फलौदी में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर से टकराई ट्रैवलर, 15 श्रद्धालुओं की मौत

Rajasthan :  राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

 

कपिल मुनि आश्रम से लौटने के दौरान हुआ हादसा 

जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर बीकानेर के कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम दर्शन के लिए गई थी. वापसी के दौरान ट्रैवलर भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रेलर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन में सवार कई श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.

 

सड़क पर खड़ी ट्रेलर को समय पर देख नहीं पाया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो ट्रैवलर एक साथ लौट रहे थे और दोनों में सूरसागर के एक ही इलाके के श्रद्धालु सवार थे. बताया जा रहा है कि आगे चल रही ट्रैवलर के चालक ने ट्रेलर को समय पर नहीं देखा, जिससे यह भीषण टक्कर हो गई.

 

कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

हादसे की सूचना मिलते ही मतोड़ा थाना प्रभारी अमानाराम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को ट्रैवलर से निकाला गया और अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सभी शवों को ओसियां ​​के सरकारी अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है. 

 

शवों की शिनाख्त में जुटी पुलिस 

थाना प्रभारी ने घटना में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कुछ मृतकों की पहचान हो चुकी है. जबकि अन्य की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी है. साथ ही हादसे की विस्तृत जांच कर रही है.

 

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया, मुआवजा देने का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतक के परिजनों व घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. पीएम ऑफिस की ओर से एक्स अकाउंट पर लिखा गया कि राजस्थान के फलौदी जिले में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं.

 

इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. 

 

सीएम ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp