Search

राजस्थान : नये सीएम को लेकर आज जयपुर में विधायक दल की बैठक, गहलोत अध्यक्ष बनने के बाद देंगे इस्तीफा

NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 24 सितंबर से नामांकन शुरू हो गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आने वाले दिनों में नामांकन दाखिल करेंगे. अशोक गहलोत ने यह साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन भरेंगे और अध्यक्ष बनने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. बता दें कि अध्यक्ष पद के दावेदारों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा शशि थरुर भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :  मोदी">https://lagatar.in/modi-government-removed-shashi-tharoor-from-the-post-of-chairman-of-parliamentary-committee/">मोदी

सरकार ने शशि थरूर को संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटाया, अधीर रंजन के साथ भाजपा सांसद ने कहा, बहाल करें…

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन मौजूद रहेंगे

राजस्थान के नये सीएम को लेकर आज जयपुर में विधायक दल की अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन मौजूद रहेंगे बैठक में विधायकों की सहमति के बाद राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है.जान लें कि इस चुनाव में गहलोत का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. इसी क्रम में पार्टी राजस्थान के नये सीएम चेहरे को चुनने की कवायद में जुट गयी है. खबर है कि पार्टी हाईकमान राजस्थान के विधायकों से भी उनकी पसंद के बारे में पूछेगी. जिसके आधार पर ही फैसला होगा

सचिन पायलट रेस में सबसे आगे

मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की रेस में सबसे आगे सचिन पायलट का नाम चल रहा है. हालांकि कई अन्य नामों पर भी चर्चा चल रही है. खबर है कि सचिन पायलट से विधायक लगातार मुलाकात कर रहे हैं. इन मुलाकातों को राजनीतिक गलियारों में बेहद अहम करार दिया जा रहा है. हालांकि पायलट और गहलोत के बीच की तकरार किसी से छिपी नहीं है. कहा जा रहा है कि पायलट के नाम पर गहलोत खेमे के विधायक तैयार नहीं हैं. इसे भी पढ़ें :   बोले">https://lagatar.in/congress-leader-digvijay-singh-said-no-difference-between-rss-and-popular-front-of-india/">बोले

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, RSS और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक थैली के चट्टे-बट्टे

केसी वेणुगोपाल ने भी बैठक की जानकारी दी

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने 25 सितंबर को शाम 7 बजे होने वाली राजस्थान विधानसभा के कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में शामिल होने के लिए अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

तनोट मंदिर दर्शन करने जाएंगे गहलोत

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पद को लेकर होने वाली बैठक से पहले अशोक गहलोत आज भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसलमेर स्थित माता तनोट के मंदिर में दर्शन करने जायेंगे. गहलोत के इस माता दर्शन को कांग्रेस अध्यक्ष पद के नामांकन दाखिल करने से जोड़कर भी देखा रहा है.

24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष बनेगा

24 साल बाद कांग्रेस की कमान किसी गैर गांधी के हाथ में होगी. दरअसल, भाजपा लगातार वंशवाद की राजनीति को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधती रही है. इस बीच राहुल ने अध्यक्ष न बनने के फैसले से इन हमलों विराम मिला है. बता दें कि 9000 पीसीसी और एआईसीसी डेलीगेट्स कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp