Search

राजस्थान बगावत : कमलनाथ को आलाकमान ने बुलाया दिल्‍ली, गहलोत के नामांकन पर सस्पेंस

New Delhi : राजस्थान में जहां एक ओर गहलोत गुट लगातार अपनी ताकत दिखा रहा है. आलाकमान का प्रस्ताव भी मानने को तैयार नहीं है. लिहाजा पार्टी हाईकमान भी गहलोत गुट से नाराज बताया जा रहा है. इसके देखते हुए पार्टी हाईकमान ने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ को दिल्ली तलब किया है. राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच अब सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन को लेकर भी सस्पेंस पैदा हो गया है. कमलनाथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. यह भी बताया जा रहा है कि कमलनाथ गहलोत गुट और पायलट गुट के विधायकों के बीच मध्यस्थता करेंगे. इससे पहले भी कांग्रेस ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम के समय कमलनाथ को मुंबई भेजा था.

खड़गे-माकन से मिलने होटल पहुंचे गहलोत

अशोक गहलोत होटल मैरिएट में मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से मिलने पहुंच गए हैं. इस मुलाकात के बाद खड़गे और अजय माकन दिल्ली रवाना होंगे. वे यहां सोनिया गांधी को राजनीतिक हालातों पर रिपोर्ट सौंपेंगे. लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार माकन ने गहलोत से मिलने से इनकार कर दिया है.
इसे भी पढ़ें – त्यौहारी">https://lagatar.in/inflation-will-hit-in-the-festive-season-rbi-may-increase-the-repo-rate-by-50-basis-points/">त्यौहारी

सीजन में पड़ेगी महंगाई की मार! आरबीआई रेपो रेट में 50 बेसिस पाइंट कर सकता है इजाफा

हर एक बागी विधायक से बात करने के दिये थे निर्देश

उधर, पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मामले को सुलझाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को हर एक बागी विधायक से बात करने के निर्देश दिए है. हालांकि, विधायकों ने दोनों नेताओं के सामने कुछ शर्तें रखते हुए मिलने से इनकार कर दिया. उधर, कांग्रेस आलाकमान इन शर्तों पर सहमत नहीं दिख रहा. ऐसे में खड़गे और अजय माकन गहलोत से मुलाकात करके दिल्ली लौटेंगे और पूरी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेंगे.

धारीवाल-महेश जोशी को नोटिस जारी कर सकती है कांग्रेस

कांग्रेस शांति धारीवाल और महेश जोशी को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है. नेताओं से नोटिस के जरिए पूछा जाएगा की आपने पार्टी विरोधी काम किया , विधायक दल की बैठक के वक्त दूसरी समानांतर बैठक का क्या मतलब है?

विधायकों की बगावत पर सवाल खडे़ किए

कमलनाथ और गहलोत के बीच संबंध अच्छे बताए जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने दिग्विजय सिंह समेत कई अन्‍य वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेताओं से भी बात की है. वहीं पायलट गुट के विधायक खिलाड़ी लाल ने कहा कि बच्‍चा भी जानता है कि अब गहलोत अध्‍यक्ष नहीं बन पाएंगे. दूसरी ओर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधायकों की बगावत पर सवाल खडे़ किए हैं. उन्होंने कहा, ये सब लोग गांधी परिवार की वजह से इस पोजिशन पर हैं और आज उन्हीं को आंख दिखा रहे हैं. कांग्रेस का टिकट न हो तो ये लोग सरपंच का चुनाव नहीं जीत सकते. उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल पर बोलते हुए कहा कि उम्र के आखिरी पड़ाव में उन्होंने अच्छा नहीं किया.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-sarathi-yojana-guruji-credit-card-scheme-may-get-approval-hemant-cabinet/">मुख्यमंत्री

सारथी योजना व गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को हेमंत कैबिनेट से मिल सकती है स्वीकृति

अजय माकन भी भड़क गए

बता दें कि राजस्थान में जहां एक ओर गहलोत गुट लगातार अपनी ताकत दिखा रहा है और इस गुट के विधायक आलाकमान के प्रस्ताव भी मानने को तैयार नहीं हैं. लिहाजा पार्टी हाईकमान भी गहलोत गुट से नाराज बताया जा रहा है. आलाकमान के प्रस्ताव पर अलग बैठक बुलाने पर अजय माकन भी भड़क गए. माकन ने कहा कि प्रस्ताव पर शर्त अनुशासनहीनता है.

एक लाइन का प्रस्ताव उन्हें मंजूर नहीं- विधायक

गहलोत गुट के विधायक अमीन ने कहा कि एक लाइन का प्रस्ताव उन्हें मंजूर नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट और अशोक गहलोत आज दिल्ली जा सकते हैं, जहां वह कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने दोहराया कि पार्टी में एक व्यक्ति, एक पद की परंपरा है. लिहाजा अशोक गहलोत को एक पद छोड़ना पड़ेगा.

विधायक दल की बैठक नहीं हो सकी

बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात मुख्‍यमंत्री आवास में होनी थी, लेकिन इससे पहले, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार माने जाने वाले विधायकों ने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर उन्होंने विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी पी जोशी के आवास पर पहुंचकर उन्हें अपने इस्‍तीफे सौंपे. वहीं, खड़गे, माकन, गहलोत, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट और कुछ अन्य विधायक देर रात तक मुख्‍यमंत्री आवास में इंतजार करते रहे और बाकी विधायकों के नहीं आने से विधायक दल की बैठक नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें – सोनू">https://lagatar.in/sonu-sharma-was-about-to-kill-the-businessmen-of-ranchi-police-arrested/">सोनू

शर्मा रांची के कारोबारियों की करने वाला था हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp