Search

राजस्थान : झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

Rajasthan :  राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की छत अचानक भरभराकर गिर गई और उसके मलबे में कई छात्र दब गये. प्रांरभिक जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त कक्षा में लगभग 60 छात्र मौजूद थे. मलबे में दबने से अब तक चार छात्रों की मौत हो गई है. वहीं 10 छात्र घायल बताये जा रहे हैं. जबकि कम से कम 25 बच्चों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. 

 

 

तेज धमाके की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. मौके पर पहुंचा तो देखा कि सरकारी स्कूल की छत गिर गई है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों और स्कूल के कर्मचारियों ने बिना देर किए राहत कार्य शुरू किया और प्रशासन को भी घटना की जानकारी दी गई.

 

निजी साधनों की मदद से घायल बच्चों को मनोहरथाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया. कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया है. जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. अभी तक कितने बच्चे पूरी तरह सुरक्षित निकाले गए हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

 

 

सरकारी इमारतों की जर्जर स्थिति और सुरक्षा मानकों पर खड़े कर दिए हैं सवाल

इस घटना ने एक बार फिर सरकारी इमारतों की जर्जर स्थिति को उजागर कर दिया है. साथ ही सुरक्षा मानकों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल की हालत पहले से ही खराब थी, लेकिन समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई. सरकारी अधिकारियों ने घायलों के समुचित इलाज और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp