Ranchi : झारखंड शराब घोटाले मामले में एसीबी ने एक और गिरफ्तारी की है. एसीबी ने छत्तीसगढ़ के विलासपुर से राजेन्द्र जयसवाल उर्फ चुन्नु जयसवाल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.
राजेन्द्र जयसवाल और उनके साथियों पर आपराधिक षडयंत्र रचकर और आपसी मिलीभगत से झारखंड में देशी शराब की आपूर्ति का ठेका लेने का आरोप है. एसीबी जांच के दौरान, Welcome Distilleries द्वारा आपूर्ति की गई देशी शराब की बोतलों में कांच के टुकड़े और गंदगी पाए जाने के गंभीर साक्ष्य मिले हैं.
एसीबी के अनुसार, दूषित शराब की आपूर्ति से जान-माल की हानि की संभावना बनी, और यह कार्य सीधे तौर पर आमजनों के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ है. साक्ष्य के आधार पर ही राजेंद्र जयसवाल उर्फ चुन्नु जयसवाल को इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी को इस मामले से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश शामिल है. इस गिरफ्तारी से झारखंड के देशी शराब आपूर्ति घोटाले में शामिल अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसे जाने की उम्मीद है.



Leave a Comment