Search

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, ट्रेलर आज होगा रिलीज

Lagatar desk : सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कुली' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और इसमें दमदार एक्शन व सस्पेंस देखने को मिलेगा. अब फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) से ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी मिल गई है.

 

Uploaded Image

 

 

पारिवारिक दर्शकों में नाराजगी


फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने से दर्शकों का एक वर्ग, खासकर परिवार और बच्चे, इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाएंगे, जिससे कुछ फैंस निराश हैं. रजनीकांत के दर्शकों में बच्चों और पारिवारिक दर्शकों की संख्या काफी बड़ी है.

 

14 अगस्त को होगी वर्ल्डवाइड रिलीज


‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी. यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी तमिल इंटरनेशनल रिलीज़ मानी जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 100 से ज्यादा देशों में प्रदर्शित की जाएगी.

 

वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी


हमसिनी एंटरटेनमेंट इस फिल्म के अंतरराष्ट्रीय वितरण की जिम्मेदारी संभाल रही है. इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें, तो ‘कुली’ के साथ यह कंपनी अपनी अब तक की सबसे बड़ी रिलीज की तैयारी कर रही है, जो इसे किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ग्लोबल रिलीज बना सकती है.

 

स्टारकास्ट और म्यूजिक


फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जो लोकेश कनगराज के साथ उनकी लगातार चौथी फिल्म है. सिनेमैटोग्राफी गिरीश गंगाधरन और एडिटिंग फिलोमिन राज ने की है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp