Search

राजनगर : घर में घुस कर अज्ञात अपराधियों ने की युवक की हत्या

Rajnagar (Shiv charan) : सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के केन्दमुंडी गांव में बीते रात को अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर युवक की हत्या कर दी. मृत युवक का नाम मुचीराम भकत (28), पिता स्व. सुरेश भकत है. सूचना मिलने पर राजनगर पुलिस केन्दमुंडी गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई घासीराम भगत ने बताया कि छोटे भाई मुचीराम भकत के साथ दोनों घर में अकेले ही रहते हैं. माता-पिता नहीं हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mobile-theft-from-hospital-caught-on-cctv-camera/">जमशेदपुर

: अस्पताल से मोबाइल चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

मृतक का बड़ा भाई रात आठ बजे काम से घर लौटा

गुरुवार सुबह सात बजे फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए निकल गये. रात को करीब आठ बजे घर लौटा और देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था. छोटे भाई को इधर उधर आवाज दी लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आ रहा था. इसके बाद दूसरे कमरे में जहां पुराने सामानों को रखा गया है. उस कमरे का दरवाजा का एक पल्ला खुला हुआ था, अंदर जाकर देखा तो मुचीराम खून से लथपथ मृत पड़ा था. उसके सर के पीछे हिस्से में गहरी चोट के निशान थे, जहां से खून निकल रहा था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-mou-of-kolhan-university-or-fakir-mohan-university-will-be-beneficial-vice-chancellor/">चाईबासा

: कोल्हान विवि व फकीर मोहन विश्वविद्यालय का एमओयू होगा लाभदायक- कुलपति

धारदार हथियार से अपराधियों ने किया वार

उसके दोनों हथेली पर भी धारदार हथियार से कटे हुए निशान मिले हैं. पैरों में भी चोट के निशान हैं. इससे लगता है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से वार किया है. इधर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि पुलिस को कल रात जैसे ही सूचना मिली मौके पर पहुंच कर आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई. युवक के सर में चोट के निशान है. किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या की गई है. पुलिस जल्द ही मामले का पटाक्षेप करेगी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp