NewDelhi : सेना के क्षेत्र से बड़ी खबर आयी है. खबर यह है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना (Agnipath recruitment scheme) की घोषणा की है. राजनाथ सिंह ने जानकारी दी है कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं की इंट्री ली जायेगी. साथ ही उन्हें नौकरी छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा. इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवा अग्निवीर कहे जायेंगे. अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जायेगा.
युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. चौथी साल तक बढ़कर ये 6.92 लाख तक पहुंच जायेगा. इसके अलावा अन्य रिस्क और हार्डशिप भत्ते भी मिलेंगे. चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जायेगी. इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
17.5 साल से 21 साल के युवाओं को मौका मिलेगा
इस योजना के तहत 17.5 साल से 21 साल के युवाओं को मौका मिलेगा. ट्रेनिंग 10 सप्ताह से लेकर 6 महीने तक होगी. 10/12वीं के छात्र आवेदन कर सकेंगे 90 दिन अग्निवीरों की पहली भर्ती होगी. अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जायेगा. साथ ही अगर कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि मिलेगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा. पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्तियां होंगी. जो लोग इन भर्ती परीक्षा में चयनित होंगे, उन्हें चार साल के लिए नौकरी मिलेगी.
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh and the three service chiefs hold a press conference, in Delhi https://t.co/QTd2nIXnNk
— ANI (@ANI) June 14, 2022
इसे भी पढ़ें : मैं विपक्षी खेमे से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं… बोल कर शरद पवार ने मोदी विरोधी दलों को निराश कर दिया
सेना प्रमुखों ने पीएम मोदी को योजना का प्रेजेंटेशन दिया था
सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए और अवसर दिये जायेंगे. बता दें कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना का प्रेजेंटेशन दिया था. इस योजना के तहत सेना में युवा कम समय के लिए भर्ती हो सकेंगे. इस योजना को अग्निपथ स्कीम नाम दिया गया है. अग्निपथ योजना जरिए सेना में शामिल हो रहे जवानों की औसत उम्र कम करने का प्रयास रहेगा और रक्षा बलों के खर्चे में भी कमी लायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : बिकवाली का असर, टॉप 10 अरबपतियों की दौलत 42.6 अरब डॉलर घटी, अडानी-अंबानी के 3.7 अरब डॉलर डूबे
चार साल काम करने पर उनकी प्रोफाइल मजबूत बन जायेगी
बताया जा रहा है कि योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं (अग्निवीर) को सेना में भर्ती किया जायेगा. हालांकि, चार साल के बाद ज्यादातर जवानों को उनकी सेवा से मुक्त कर दिया जायेगा चार साल के अंतराल के बाद जिन युवाओं को सेना की नौकरी से मुक्त किया जायेगा, कहा गया है कि उन्हें दूसरी जगह नौकरी दिलवाने में भी सेना सक्रिय भूमिका निभायेगी.
सेना में अगर कोई चार साल काम कर लेगा, तो उसकी प्रोफाइल मजबूत बन जायेगी और कंपनियां ऐसे युवाओं को हायर करने में इंटरेस्ट लेगी. इसके अलावा सेना में 25 फीसदी जवान बने रह पायेंगे जो निपुण और सक्षम होंगे. हालांकि, यह तभी संभव रहेगा, अगर उस समय सेना में भर्तियां निकलीं हों. सूत्रों के अनुसार इस प्रोजेक्ट की वजह सेना को करोड़ों रुपये की बचत हो सकती है
Leave a Reply