New Delhi : लोकसभा में आज सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. लेकिन चर्चा के बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ राजनाथ सिंह की बहस हो गयी. रक्षा मंत्री ने सदन में कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान में 100 से ज्यादा आतंकी, उनके हैंडलर और ट्रेनर मारे गये हैं.
#WATCH | Delhi | On Operation Sindoor, Defence Minister Rajnath Singh says, "...On 10th May, when the Indian Air Force struck hard at multiple airfields in Pakistan, Pakistan admitted defeat and offered to cease hostilities. They spoke to our DGMO and asked to stop... This offer… pic.twitter.com/52xyWFdfeT
— ANI (@ANI) July 28, 2025
हमारे CDS अनिल चौहान ने कहा-
— Congress (@INCIndia) July 28, 2025
'ये जरूरी नहीं कि जेट गिरे, ये जानना जरूरी है कि जेट क्यों गिरे?
हमने अपनी गलतियों को समझा, उन्हें सुधारा और 2 दिन बाद जेट उड़ाकर दूर से हमला किया।'
हमें बताया जाता है कि हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू जहाज हैं, सबसे बेहतरीन पायलट हैं।… pic.twitter.com/XB1q1dMel6
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर रुका नहीं है बल्कि स्थगित हुआ है. कहा कि भविष्य में पाकिस्तान कोई हिमाकत करेगा तो फिर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया जाएगा.
राजनाथ सिंह ने जब सदन में कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को टारगेट किया. एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पूरी तरह हार मान चुका था. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर की गुहार लगाई गयी. राजनाथ सिंह के इतना कहते ही राहुल गांधी अचानक अपनी सीट से उठ खड़े हुए और पूछा कि फिर आपने ऑपरेशन रोका क्यों?
राहुल के साथ ही विपक्षी सांसद सदन में शोर मचाने लगे. हो हंगामे के बीच राजनाथ सिंह ने राहुल से मुखातिब होते हुए कहा, मेरा पूरा बयान होने दीजिए, मैं हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं. बाद में लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी कहा, पूरा देश और विपक्ष पीएम मोदी का समर्थन कर रहा था. अचानक 10 मई को हमें पता चला कि युद्धविराम हो गया है ये क्यों हुआ?
हम पीएम मोदी से जानना चाहते थे कि अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था, तो आप रुके क्यों और किसके सामने झुके? अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया.
इस क्रम में राजनाथ सिंह कहा कि यह कहना कि ऑपरेशन किसी के दबाव में रोका गया, पूरी तरह से गलत है. भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई रोकी क्योंकि सभी तय लक्ष्य हासिल किए जा चुके थे. उन्होंने कहा कि भारत का मकसद जंग छेड़ना नहीं था, बल्कि आतंकवाद को प्रॉक्सी के तौर पर इस्तेमाल करने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाना था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment