Search

राज्यसभा चुनाव 2022 : एक सीट पर जेएमएम-कांग्रेस में खटराग तय, दूसरे पर भाजपा के साथ आकंड़े!

Nitesh Ojha Ranchi : साल 2022 के मध्य (जून) में झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव होना है. दरअसल भाजपा कोटे के सांसद महेश पोद्दार और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल 7 जुलाई 2022 को खत्म होने जा रहा है. फरवरी के बाद राज्य में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो जाएगी. वर्तमान में सत्तारूढ़ जेएमएम-कांग्रेस के पास जिस तरह का आकंड़ा है, उससे तो तय है कि पर्याप्त आंकड़े नहीं होने के कारण भाजपा को इस बार एक सीट गंवानी पड़ सकती है. लेकिन जेएमएम-कांग्रेस में से एक सीट किसके पास जाएगी, यह बंटवारा भी आसान नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जून 2020 को हुए राज्यसभा चुनाव में जेएमएम कोटे से शिबू सोरेन उच्च सदन पहुंचे थे. माना जा रहा है कि 18 सीट होने के बावजूद गठबंधन के तहत कांग्रेस इस बार एक सीट के लिए मजबूत दावा करेगी. ऐसे में एक सीट को लेकर जेएमएम और कांग्रेस के बीच खटराग तय माना जा रहा है. इसे भी पढ़ें - बढ़">https://lagatar.in/graph-suicide-among-the-inspector-rank-officers-is-increasing/">बढ़

रहा दारोगा रैंक के पदाधिकारियों में आत्महत्या का ग्राफ, कोई तबादला तो कोई मानसिक तनाव में देता है जान

गठबंधन धर्म का पालन करते हुए कांग्रेस दावा करेगी एक सीट का

जून-जुलाई 2020 के राज्यसभा चुनाव को देखें, तो उस समय भी दो सीटें खाली हुई थी. एक आरजेडी कोटे के प्रेम चंद्र गुप्ता और दूसरा निर्दलीय सांसद परिमल नाथवाणी का. चुनाव में सबसे बड़े दल के कारण जेएमएम ने एक सीट के लिए अपना दावा पेश किया था. वह इसमें सफल भी हुई. जेएमएम कोटे से शिबू सोरेन राज्यसभा में पहुंचे. वहीं यह जानते हुए कि कांग्रेस के पास आंकड़ा कम है, फिर भी पार्टी ने शहजादा अनवर को प्रत्याशी बनाया. लेकिन तय है कि इस गठबंधन धर्म का पालन करते हुए कांग्रेस इस बार राज्यसभा के एक सीट पर दावा ठोकेगी. इसके लिए कांग्रेस द्वारा जेएमएम पर प्रेशर पॉलिटिक्स भी खेला जाएगा.

आंकड़े के हिसाब से जेएमएम मजबूत, भाजपा दूसरा सबसे बड़ा दल

झारखंड विधानसभा के वर्तमान पार्टियों की स्थिति को देखें, तो सत्तारूढ़ जेएमएम मजबूत स्थिति में है. जेएमएम के पास कुल 30 विधायक हैं. वहीं भाजपा के पास बाबूलाल मरांडी को लेकर 26 विधायक हैं. अगर एनडीए (आजसू के 2) के आंकड़े को देखें, तो यह संख्या 28 हो जाती है. इस हिसाब से एनडीए दूसरी सबसे बड़े दल के रूप में सामने आती है. वहीं बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को मिलाकर कांग्रेस के पास 18 विधायक हैं. इसे भी पढ़ें –पत्नी">https://lagatar.in/who-wants-make-wife-a-prostitute-watch-live-video-of-husbands-handiwork/">पत्नी

को बनाना चाहता है वैश्या, देखिए पति की करतूत का Live Video
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp