Ranchi : झारखंड के छह राज्यसभा सांसदों ने अब क्षेत्र विकास योजना (लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड) के तहत 45.21 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं. इसमें क्षेत्र विकास की योजनाओं को पूरा कराने में सांसद महुआ मांझी टॉप पर हैं. जबकि खर्च करने में सांसद दीपक प्रकाश अव्वल हैं. सांसद महुआ मांझी के लिए क्षेत्र विकास की 286 योजनाएं स्वीकृत की गई, इसमें से 75 योजनाओं का काम पूरा हो चुका है.
सरफराज और प्रदीप वर्मा की एक भी योजना पूरी नहीं
वहीं झारखंड से राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और प्रदीप वर्मा की ओर से एक भी योजना पूरी नहीं की जा सकती है. सफराज अहमद को क्षेत्र विकास के लिए 77 योजनाएं अनुशंसित की गई हैं. इसमें से एक भी योजना का काम पूरा नहीं हो पाया है. वहीं प्रदीप वर्मा के लिए 131 वर्क रेकोमेंड किया गया है, इसमें से एक भी योजना पूरी नहीं हो पाई है.
किस सांसद को कितनी राशि, कितना खर्च, कितनी योजना पूरी
महुआ मांझी
कितनी राशि एलोट- 17.86 करोड़
खर्च- 11.64 करोड़
योजना स्वीकृतः 286
योजना पूरीः 75
आदित्य साहू
कितनी राशि एलोट- 17.86 करोड़
खर्च- 10.68 करोड़
योजना स्वीकृतः 180
योजना पूरीः 60
दीपक प्रकाश
कितनी राशि एलोट- 22.76 करोड़
खर्च- 12.47 करोड़
योजना स्वीकृतः 281
योजना पूरीः 34
शिबू सोरेन
कितनी राशि एलोट- 22.76 करोड़
खर्च- 3.90 करोड़
योजना स्वीकृतः 831
योजना पूरीः 41
प्रदीप वर्मा
कितनी राशि एलोट - 12.96 करोड़
खर्च - 5.33 करोड़
योजना स्वीकृतः 131
योजना पूरीः 00
सरफराज अहमद
कितनी राशि एलोट - 12.96 करोड़
खर्च - 1.19 करोड़
योजना स्वीकृतः 77
योजना पूरीः 00
Leave a Comment