NewDelhi : आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का चौथा दिन है. AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज अडानी समूह के मुद्दे पर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया. साथ ही अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग की. उधर लोकसभा में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. वहीं कांग्रेस सांसद मनीश तिवारी ने लोकसभा में अडानी मुद्दे पर संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. (पढ़ें, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती रांची पहुंचें, आज हरमू मैदान में ‘विराट धर्मसभा’ को करेंगे संबोधित)
AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh gives suspension of business notice demanding JPC probe in Adani issue
— ANI (@ANI) March 16, 2023
Congress MP Manickam Tagore gives adjournment motion notice in Lok Sabha over Adani issue.
— ANI (@ANI) March 16, 2023
Congress MP Manish Tewari gives adjournment motion notice in Lok Sabha, to have a discussion on “the essence, substance and spirit of Freedom of Speech accorded to the MPs under Article 105 of the Constitution”.
— ANI (@ANI) March 16, 2023
संसद में आज राहुल गांधी सत्ता पक्ष के आरोपों का दे सकते हैं जवाब
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज संसद की कार्यवाही में शामिल होंगे. राहुल गांधी बुधवार को ही ब्रिटेन से लौटे हैं. लंदन में दिये गये उनके बयान को लेकर सोमवार से ही सत्ता पक्ष संसद में हंगामा कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, राहुल आज सत्ता पक्ष के आरोपों का जवाब दे सकते हैं. इधर विपक्ष की अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर JPC मांग पर अड़ा है. जो आज भी बरकरार रहेगी.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाला : KCR की बेटी के कविता से ED आज फिर करेगी पूछताछ, आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा-जेपीसी जांच की मांग को नजरअंदाज करने की साजिश
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहासरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद नहीं चलने देने और अडानी मामले में जेपीसी जांच की हमारी मांग को नजरअंदाज किये जाने की यह उनकी साजिश है. वे बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं. इससे पहले कई मौकों पर मोदी जी विदेशों में भारत के खिलाफ बोल चुके हैं. माफी मांगने का तो सवाल ही नहीं उठता.
It’s their conspiracy to not let the Parliament run and ignore our demand for a JPC probe in the Adani issue. They don’t want to discuss issues of unemployment & inflation. Earlier on numerous occasions, Modi Ji spoke against India abroad. There is no question of apologising: LoP… https://t.co/W0fTdpTxoV pic.twitter.com/9Kcclslirx
— ANI (@ANI) March 16, 2023
तीनों दिन भाजपा, कांग्रेस और विपक्षी दलों के हंगामे के कारण नहीं चला सदन
सत्र के दूसरे चरण के तीनों दिन भाजपा ने लंदन में राहुल गांधी के दिये बयान को लेकर सदन में माफी की मांग की. वहीं कांग्रेस और विपक्षी दलों ने अडाणी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट की JPC से जांच की मांग को लेकर हंगामा किया. इसी मामले में संसद के दोनों सदनों में सोमवार, मंगलवार और बुधावार को भारी हंगामा हुआ. जिसकी वजह से तीनों दिन संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. सत्ता और विपक्ष की लड़ाई में दोनों सदनों में 35 बिल पर चर्चा नहीं हो पा रही है. इनमें लोकसभा के 9 और राज्यसभा में 26 बिल शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके, 7.1 रही तीव्रता , सुनामी को लेकर अलर्ट जारी
Leave a Reply