Search

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने डेपसांग से चीन के पीछे नहीं हटने को लेकर सरकार को घेरा

NewDelhi :   भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है. स्वामी ने ट्वीट कर  कहा, प्रधानमंत्री ने 2020  में कहा कि कोई आया नहीं कोई गया नहीं.  चीन को यह बहुत पसंद आया. स्वामी के अनुसार यह सच नहीं था. कहा कि बाद में जनरल नरवणे ने सैनिकों को आदेश दिया कि वे एलएसी पार कर पैंगोंग लेक को अपने नियंत्रण लें, ताकि चीनी चौकियों पर नज़र रखी जा सके.   सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल उठाया कि अब हम वहां से पीछे हट रहे हैं,  लेकिन स्वामी ने डेपसांग से चीन के पीछे नहीं हटने को लेकर सरकार को घेरा है .कहा कि अभी तक यह नहीं हुआ है. चीन बहुत खुश है. इसे भी पढ़ें : रविशंकर">https://lagatar.in/ravi-shankar-prasad-said-dalits-who-convert-to-islam-or-christianity-will-not-get-the-benefit-of-reservation/26847/">रविशंकर

प्रसाद ने कहा, इस्लाम या ईसाई धर्म अपनाने वाले दलितों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा

किसी भी इलाके से दावा नहीं छोड़ा है :  रक्षा मंत्रालय 

हालांकि इस संबंध में रक्षा मंत्रालय  ने शुक्रवार को कहा था कि देपसांग, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा सहित अन्य लंबित समस्याओं  को दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच आगामी वार्ताओं में उठाया जायेगा. भारत ने पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग सो (Pangong Tso of East Ladakh) इलाके में सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पर समझौता करते हुए किसी भी इलाके से दावा नहीं छोड़ा है. इसे भी पढ़ें : निर्मला">https://lagatar.in/nirmala-sitharaman-said-rahul-gandhis-nature-is-to-insult-the-prime-ministers-even-if-it-is-manmohan-singh/26833/">निर्मला

सीतारमण ने कहा, राहुल गांधी की फितरत है प्रधानमंत्रियों का अपमान करना, चाहे वह मनमोहन सिंह ही क्यों न हों

भारत माता का एक टुकड़ा चीन को दे दिया :  राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  ने आरोप लगाया था कि सरकार ने भारत माता का एक टुकड़ा चीन को दे दिया.  उन्होंने सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पर हुए समझौते को लेकर भी सवाल उठाये. इस पर भाजपा  अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता के आरोपों को झूठा करार देते हुए पूछा कि क्या यह सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया का नेतृत्व कर रहे सशस्त्र बलों का अपमान नहीं है. भाजपा अध्यक्ष ने एक ट्वीट में पूछा कि वह (राहुल गांधी) झूठा दावा क्यों कर रहे हैं कि सेनाओं का पीछे हटना भारत के लिए नुकसान है? क्या यह कांग्रेस-चीन एमओयू का हिस्सा है? इसे भी पढ़ें :  LAC">https://lagatar.in/lac-defense-affairs-committee-of-parliament-to-visit-pangong-galwan-valley-rahul-gandhi-will-also-join/26796/">LAC

: संसद की रक्षा मामलों की समिति पैंगोंग-गलवान घाटी का करेंगे दौरा, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp