Ranchi : रांची यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट में राम लखन सिंह यादव कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया. यह प्रतियोगिता खेलगांव परिसर में आयोजित हुई थी.
टीम की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विष्णु महतो ने खिलाड़ियों को अपने कक्ष में बुलाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खिलाड़ी निश्चित रूप से विजेता बनकर लौटेंगे.
कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ. दीपक प्रमाणिक और खेल प्रशिक्षक राम प्रसाद ने भी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि फाइनल तक पहुंचना अपने आप में बड़ी सफलता है. इस उपलब्धि पर कॉलेज के सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने खिलाड़ियों के प्रति खुशी और गर्व व्यक्त किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment