Patna: देशभर में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बात करें राजधानी पटना की तो यहां महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. पटना महावीरी पताकाओं से पटा हुआ है. वहीं विभिन्न अखाड़े पारंपरिक तरीके से शोभा यात्रा निकालकर अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन की तैयारी में लगे हैं. पूरा शहर जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा है. भक्त भगवान श्रीराम, माता जानकी और संकटमोचन हनुमान की आराधना में लीन हैं.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में रामनवमी की धूम, सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ा
पटना में कुछ ही देर बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी. रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह शोभा यात्रा अशोक राजपथ पर पीरबहोर, कदमकुआं, गांधी मैदान होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचेगी. वहीं मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीवान, औरंगाबाद, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में भी धूमधाम से रामनवमी की झांकी निकाली जा रही है.
इसे भी पढ़ें-अर्थशास्त्री स्वामीनाथन अय्यर ने कहा, सवर्ण गरीबों को आरक्षण क्यों? गरीबी तेजी से कम होने का हवाला दिया