Barhi : माहे रमजान के दूसरे जुमे के मौके पर बरही प्रखंड स्थित भंडारो के सदर मो. जहूर ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के बरही विधानसभा अध्यक्ष मो. कयूम अंसारी उपस्थित हुए. इफ्तार पार्टी में भंडारो गांव के कई रोजेदार शामिल हुए. मजलिस में उपस्थित रोजेदारों से मुखातिब होते हुए अध्यक्ष ने कहा कि रमजान अल्लाह की इबादत का महीना होता है. इसके लिए रमजान माह में पूरे दिन भूखे-प्यासे और छल-प्रपंच से दूर रहकर एक विशेष नियम का पालन करते हुए पैगंबर मोहम्मद के पैगाम का पालन करना होता है. दिन भर की नेकी और इबादत के बाद शाम ढलते ही अल्लाह ताला को याद कर एक साथ इफ्तार किया जाता है. जिस बंदे ने जितनी इबादत की, अल्लाह उसे उतनी बरकत देते हैं.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था- मो. कयूम
मो, कयूम अंसारी ने कहा कि विभिन्न समुदाय के लोगों के बीच आपसी प्रेम को बढ़ाने के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. तब से यह आम लोगों के बीच भी लोकप्रिय हो गया. इफ्तार भी होली और दिवाली मिलन समारोह की तरह होता है. पाक माह रमजान हमसबों को आपसी भाईचारगी बनाने का संदेश देता है. उन्होंने पूरी मजलिस से इस संदेश पर अमल करने की अपील की. अंत में सभी ने इफ्तार किया और एक साथ अल्लाह ताला से सबों के लिए नेकी, बरकत और खैरियत की दुआ मांगी.
इसे भी पढ़ें :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुखोई 30 लड़ाकू विमान से भरी उड़ान
मौके पर ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पप्पू खान, डपोक के रमजान अंसारी, शहंशाह, गुलाम अजहर, मो ताजीम, तैयब अंसारी, अब्दुल कैयूम, अब्दुल हमीद, सेराज अंसारी, रिजवान अंसारी, मकबूल अंसारी, मुस्लिम अंसारी, अब्दुल कलाम, आजाद अली, रहमत अली, सिकंदर अंसारी, मेराज अंसारी, अली हुसैन, मेंहदी हुसैन, तबारक हुसैन सहित कई रोजेदार मौजूद थे.
[wpse_comments_template]