Search

रामचंद्र चंद्रवंशी चुने गए उत्कृष्ट विधायक, 22 नवंबर को विधानसभा स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित

Ranchi : बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी इस बार के उत्कृष्ट विधायक चुने गए हैं। विधानसभा के स्थापना दिवस पर 22 नवंबर को उन्हें सम्मानित किया जाएगा. विधाई उत्कृष्टता पुरस्कार चयन समिति की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के आवास पर चयन समिति की बैठक के बाद उनके नाम का ऐलान किया गया. बैठक में स्पीकर रविंद्र नाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, विधायक स्टीफन मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे. इससे पहले स्पीकर ने नए विधानसभा में स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. विधानसभा के 21 वें स्थापना दिवस को लेकर बैठक में चर्चा. उन्होंने अधिकारियों को स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें -  ">https://lagatar.in/gwalior-want-kadaknath-cock-there-is-a-long-waiting-of-10-thousand-demand-has-increased-in-winter/">

 ग्वालियर : कड़कनाथ मुर्गा चाहिए? 10 हजार की लंबी वेटिंग है! सर्दी में बढ़ गयी है मांग

कब कौन बने उत्कृष्ट विधायक

2001 में विशेश्वर खां 2002 में हेमलाल मुर्मू 2003 में राजेंद्र प्रसाद सिंह 2004 में लोकनाथ महतो 2005 में अन्नपूर्णा देवी 2006 में राधा कृष्ण किशोर 2007 में पशुपति नाथ सिंह 2008 में इंदर सिंह नामधारी 2010 में जनार्दन प्रसाद 2011 में माधव लाल सिंह 2012 में रघुवर दास 2013 में लोबिन हेम्ब्रम 2015 में प्रदीप यादव 2016 में स्टीफन मरांडी 2017 में विमला प्रधान 2018 में मेनिका सरदार 2020 नलिन सोरेन इसे भी पढ़ें - प्रोजेक्ट">https://lagatar.in/the-examination-center-of-the-students-of-project-central-school-was-changed-to-kendriya-vidyalaya-meghahatuburu/">प्रोजेक्ट

सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बदल कर केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु किया गया

उत्कृष्ट विधानसभा कर्मियों के नाम पर हुआ फैसला 

बैठक में उत्कृष्ट विधानसभा कर्मियों के नाम पर भी फैसला हुआ. संयुक्त सचिव रामनिवास दास, अवर सचिव निलेश रंजन, प्रशाखा पदाधिकारी रोशन किडो, सुभाष कुमार और अनुसेवक उमेश कुमार गुप्ता उत्कृष्ट कर्मी चुने गए हैं. 22 नवंबर को विधानसभा स्थापना दिवस कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - वार्षिक">https://lagatar.in/annual-cleanliness-survey-indore-won-the-cleanest-city-award-for-the-5th-time-varanasi-topped-in-the-category-of-ganga-city/">वार्षिक

स्वच्छता सर्वेक्षण : इंदौर ने 5वीं बार जीता सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड, वाराणसी गंगा शहर की श्रेणी में अव्वल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp