Ramgarh : पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) का 11वां स्थापना दिवस बुधवार को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अशोक कुमार सहगल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कंपनी की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि शीघ्र ही ट्रायल ऑपरेशन पूरा करने के लिए प्रयास जारी हैं. ऐश पांड का कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
एनटीपीसी के निदेशक (प्रोजेक्ट्स) केएस सुंदरम ने वर्चुअल माध्यम से समारोह को संबोधित किया. उन्होंने संस्थान की उपलब्धियों के लिए सभी को बधाई दी. इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस हॉल में केक कटिंग हुई. इसके बाद कर्मचारियों को संस्थान की बीते एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित वीडियो दिखाया गया. समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) अनुपम मुखर्जी, महाप्रबंधक (टीएस) संगिता दास, सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी व बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment