Search

रामगढ़ः बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर 30 बोतल अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार

Ramgarh : धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क अभियान लगातार चलाया जा रहा है. आरपीएफ के एएसआई भूपेश कुमा व जनक कुमार के नेतृत्व में टीम ने 30 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ जवानों ने प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर दो लोगों को थैला लिये हुए संदिग्ध स्थिति में घूमते देखा.


ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ पदाधिकारी को शक हुआ और उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर थैले की तलाशी ली. थैले में कुल 30 बोतल अंग्रेजी शराब मिली. इसमें रॉयल स्टेज, बकार्डी, ओल्ड मौंक व रेड लेवल ब्रांड की शराब शामिल हैं. टीम ने शराब जब्त करते हुए दोनों युवकों बिहार के जहानाबाद निवासी आभास कुमार व पुनपुन निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया. कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए शराब सहित उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp