Search

रामगढ़: जंगल से पूर्व JPC सदस्य समेत 2 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Ramgarh : रामगढ़ जिले के नोनियाबेड़ा जंगल से पूर्व जेपीसी का सदस्य समेत दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार हुए हैं. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि माण्डू थाना क्षेत्र के नोनियाबेड़ा जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. इसके बाद डीएसपी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने योजनाबद्ध तरीके से नोनियाबेड़ा जंगल में अलग-अलग टुकड़ियों में बंटकर छापेमारी शुरू की. पुलिस को देखते ही दो व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.

तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक देकी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ में उनमें से एक ने अपना नाम राजेश गंझू बताया. वह झारखंड प्रस्तुत कमेटी का सदस्य रह चुका है और जेल भी जा चुका है. दूसरे की पहचान फुलेन्द्र गंझू के रूप में हुई. दोनों एक अन्य युवक के साथ मिलकर केरेडारी क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि 25 जून को सिकरी ओपी क्षेत्र में बीजीआर कंपनी से सामान ले जा रहे टेम्पो में बैठे व्यक्तियों पर वे गोली चलाकर भाग गए थे.

Follow us on WhatsApp