इस तरह के धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में आती है सुख-शांति और समृद्धि : जीएम
Ramgarh : रजरप्पा कोयलांचल स्थित पठवा हनुमान मंदिर में सावन महोत्सव के तहत 24 घंटे का अखंड रामचरितमानस संगीतमय पाठ शुक्रवार से प्रारंभ हुआ.
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, स्टॉफ ऑफिसर पीके रामदास, पठवा हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं सेवई उत्तरी पंचायत के मुखिया कुलदीप सिंह ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
पुजारी सुधाकर मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर संकल्प और आरती कराई गई. इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत मुखिया कुलदीप सिंह ने अंग वस्त्र प्रदान कर किया.
महाप्रबंधक ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन होने से क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि आती है. साथ ही लोगों में धर्म के प्रति आस्था जागृत होती है. उन्होंने इस आयोजन के लिए पठवा हनुमान मंदिर समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी.
मुखिया कुलदीप सिंह ने कहा कि यह आयोजन जनमानस की आस्था का प्रतीक है. बिहार के भबुआ से आई श्री हनुमंत मानस हरिकीर्तन मंडली की 7 सदस्यीय टीम द्वारा 24 घंटे का अखंड रामचरितमानस संगीतमय पाठ किया जा रहा है.
मुखिया कुलदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को हवन के साथ अखंड रामचरितमानस संगीतमय पाठ की पूर्णाहुति की जाएगी. तत्पश्चात भंडारा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही देर संध्या विशेष आरती भी की जाएगी. इस आयोजन को सफल बनाने में पठवा हनुमान मंदिर समिति के संरक्षक उमेश महतो सहित सभी सदस्य जोर-शोर से लगे हुए हैं.
Leave a Comment