Search

रामगढ़ः पतरातू में अवैध बालू लदे 3 हाइवा जब्त, केस दर्ज

Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश में जिले में अवैध खनन व परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को खान निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने औचक छापेमारी कर पतरातु रेलवे फाटक के पास सौंदा की ओर से आ रहे अवैध बालू लदे तीन हाइवा को जब्त किया गया. जांच में हाइवा नंबर JH02AX-9661 पर 783.75 घन फीट, हाइवा नंबर JH02AY-7452 पर 783.75 घन फीट व हाइवा नंबर JH13F-4486 पर 836 घन फीट बालू पाया गया. तीनों हाइवा पर लदे बालू से संबंधित वैध चालान नहीं मिला.


इसके बाद बालू सहित तीनों हाइवा को जब्त कर लिया गया. खान निरीक्षक राहुल कुमार ने तीनों वाहनों के मालिक, चालक व इस धंधे में लिप्त अन्य लोगों के खिलाफ पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp