Ramgarh : रामगढ़ जिले की भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपी अजय कुमार यादव उर्फ छोटू लंगड़ा को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. वह ब्लोक मोड़ पतरातु का रहने वाला है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया. यह जानकारी भदानीनगर ओपी परिसर में पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि फायरिंग कांड का प्राथमिकी अभियुक्त अजय कुमार यादव उर्फ छोटू लंगड़ा अपने घर के बगल में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ है. अपने घर के अगल-बगल घूम रहा है.
एसपी ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर उसे पकड़ने का निर्देश दिया. टीम में पतरातु इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह,भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा शामिल थे. टीम ने पतरातू ब्लाक मोड़ के आसपास घेराबंदी शुरू की. पुलिस को आते देख आरोपी अजय कुमार भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे थाना पर लाया गया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि भदानीनगर (भुरकुंडा) रेलवे साइडिंग गेट के सामने वह अपने सहयोगियों के साथ आया और फायरिंग की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में उपयोग किया गया हथियार व गोली बरामद कर लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment