Ramgarh : रामगढ़ जिला समाहराणय सभा कक्ष में पीएमईजीपी, पीएमएफएमई व पीएम विश्वकर्मा योजना से संबंधित बैठक हुई. अध्यक्षता डीडीसी आशीष अग्रवाल ने की. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शंभु शरण बैठा से उक्त तीनों योजनाओं के तहत जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी दी. बताया कि पीएमईजीपी योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 72 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 76 आवेदन स्वीकृत कर लाभुकों को लाभान्वित किया गया. इस साल अब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है.
जिला समन्वयक अंजन बाड़ा ने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि इस योजना के अंतर्गत कुल 18 ट्रेड में आवेदन लिया जाता है. वर्तमान में पांच ट्रेड में आवेदन किया जा रहा है. इस पर डीडीसी ने योजना का प्रभावी संचालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना से जोड़कर लाभान्वित करने का निर्देश दिया.
पीएमएफएमई योजना के संबंध में जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि योजना के तहत खाद्य संबंधित क्षेत्र में कार्य करने को इच्छुक लाभुकों को 35% का अनुदान दिया जाता है. उन्होंने योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. डीडीसी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी, मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव, डाक विभाग के बृजनंदन कुमार, जिला समन्वयक पीएम विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment