Search

रामगढ़ : माता-पिता के बाद बच्चों के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं शिक्षक- भागीरथ

Ramgarh : रामगढ़ मारंग मरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया. जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित विद्यालय के संस्थापक बाबूराम महतो एवं निदेशक भागीरथ कुमार द्वारा संयुक्त रूप से डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

 

इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रिय शिक्षकों का सम्मान करने के लिए विशेष आयोजन किया. बच्चों ने केक काटकर, उपहार भेंट कर तथा अपने शिक्षकों के लिए सुंदर-सुंदर कार्ड एवं शुभकामनाएं प्रस्तुत कर उन्हें सम्मान दिया.

 

विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, नाटक और कविताओं की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया. बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी शिक्षकों और अभिभावकों का मन मोह लिया. जिससे विद्यालय परिसर पूरे दिन उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा.

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक भागीरथ कुमार ने कहा कि शिक्षक ही वह व्यक्तित्व हैं जो माता-पिता के बाद बच्चों के वास्तविक मार्गदर्शक बनते हैं. वे अपने छात्रों को सदैव आगे बढ़ते और जीवन में सफलता प्राप्त करते देखना चाहते हैं.

 

वहीं, विद्यालय के उपनिदेशक ने कहा कि आज की शिक्षा पद्धति में जरूरी है कि शिक्षक और विद्यार्थी के बीच आपसी विश्वास और आत्मीय संबंध हो. जब छात्र अपने शिक्षक का आदर करते हैं, तभी वे उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारकर सफलता की राह पर बढ़ते हैं.

 

विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सभी शिक्षकों को उपहार और प्रशस्ति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान छात्रों ने भी अपने पसंदीदा शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कई भावुक और प्रेरक संदेश साझा किए. इस मौके पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp