Search

धनबादः अंबे आउटसोर्सिंग हादसे के लिए BCCL जिम्मेवार- ढुल्लू महतो

Dhanbad : धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने अंगारपथरा में संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी की ओपन कास्ट परियोजना में हुए हादसे के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने दावा किया कि घटना में 6 मजदूरों की मौत हुई है.सांसद घटनास्थल पर पहुंचकर बीसीसीएल अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. कहा कि यह हादसा लापरवाही का परिणाम है.


उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके. गौरतलब है कि शुक्रवार को ओबी स्लाइड के बाद मजदूरों को ले जा रही सर्विस वैन करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी. वाहन में सवार सभी मजदूर पानी से भरी खदान में गिर गए थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp