Ranchi : पोस्टमार्टम के दौरान जिराफ 'मिष्टी' के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. हालांकि मौत के असली कारणों की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. पोस्टमार्टम के दौरान सुरक्षित रखे गये उसके अंगों की जांच के बाद ही मौत के असली कारणों की जानकारी मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2025 में इस जिराफ को कोलकाता से ओरमाझी स्थित बिरसा मुंडा जू में लाया गया था. हालांकि एक महीने के अंदर ही उसकी मौत हो गयी. जिराफ की मौत के सिलसिले में यह कहा जा रहा था कि बाड़े में गिरने से उसकी मौत हुई है.
जिराफ की मौत के बाद नियमानुसार पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम बुलायी गयी थी. पोस्टमार्टम के दौरान जीराफ के पेट से भ्रूण मिला. हालांकि वह कितने महीने से गर्भवति थी इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. सामान्यत: जिराफ 13-15 महीने की अवधि में बच्चा देती है.
Leave a Comment