Ramgarh : बढ़ाये गए होल्डिंग टैक्स के विरोध में आजसू पार्टी नगर परिषद कमिटी के द्वारा जिला समाहरणालय परिसर में एकदिवसीय धरना दिया गया,जिसकी अध्यक्षता आजसू पार्टी नप अध्यक्ष विनोद कुशवाहा, संचालन नप सचिव राजेन्द्र महतो के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रौशनलाल चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव विजय साहू,जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी उपस्थित थे. धरना प्रदर्शन में आजसू पार्टी के द्वारा उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम होल्डिंग टैक्स कम करने के लिए आवेदन दिया गया और उनसे मांग किया कि झारखंड सरकार के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 300 प्रतिशत वृद्धि कर दी गई है जिसके कारण कृषि बहुल क्षेत्र जो नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के अधीन है, के द्वारा बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स का भुगतान करना उनके वित्तीय सामर्थ्य के अधीन नही आ पा रहा है. ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर होल्डिंग टैक्स में हुई वृद्धि को कम किया जाय. अगर होल्डिंग टैक्स में कमी नही की जाएगी तो आजसू पार्टी के द्वारा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह : जेल में बंद कैदियों की रिहाई के लिए यूटीआरसी अभियान शुरू
होल्डिंग टैक्स में वृद्धि से जनता परेशान- रौशनलाल
मौके पर रौशनलाल चौधरी ने कहा कि होल्डिंग टैक्स वृद्धि पर जरूरतमंद लोगों पर दोहरा प्रतिकूल प्रभाव डालेगा. एक तरफ उन्हें अपने आवास के लिए बढ़ाये गए होल्डिंग टैक्स का बोझ उठाना पड़ेगा, दूसरी तरफ वाणिज्यिक भवनों के होल्डिंग टैक्स में भारी बढ़ोतरी का बोझ भी ग्राहकों पर डाल दिया जाएगा. होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का निर्णय गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की पीड़ा को और बढ़ाएगा. ऐसे ही कोरोना और महंगाई से जनता पहले से त्रस्त है, फिर झारखंड सरकार ने होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कर जनता को परेशान कर रही है.
इसे भी पढ़ें- सीएजी रिपोर्ट: 4669 करोड़ रुपये खर्च के बाद भी अधूरी हैं 374 परियोजनाएं