Ramgarh : पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) में कार्यरत कर्मियों एवं श्रमिकों के लिए चार लेबर कोड कानून पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य कर्मचारियों को नए श्रम कानूनों की विस्तृत जानकारी देना और उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों को बताना था. कार्यक्रम में हजारीबाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामकृष्ण भुइयां बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.
रामकृष्ण भुइयां ने जागरूकता कार्यक्रम में लेबर कोड के विभिन्न प्रावधानों, उनके प्रभावों और व्यावहारिक उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने बताया कि नए श्रम कानून किस प्रकार श्रमिकों के हितों की रक्षा करते हैं और कार्यस्थल को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी एवं सुगम बनाने में सहायक हैं. जागरूकता सत्र के दौरान PVUNL के कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और अपने प्रश्नों के समाधान प्राप्त किए.
इस अवसर पर महाप्रबंधक (ओएंडएम) मनीष खेतरपाल, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) ओ.पी. सोलंकी और सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने इस पहल को श्रमिक कल्याण एवं सुरक्षित कार्य संस्कृति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों में श्रम कानूनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और संगठन में बेहतर कार्य वातावरण एवं सहयोग को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment