Search

छावनी परिषद के निर्णयों के विरुद्ध रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Durvej Alam Ramgarh : छावनी परिषद के द्वारा लिए जा रहे फैसलों तथा रामगढ़ के मकान मालिकों और व्यापारियों को जारी किए जा रहे नोटिस के विरोध में पूर्व घोषित आंदोलन के तहत मंगलवार से रामगढ़ में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी. रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-policemen-lashed-sticks-on-police-friends-seeking-permanent-jobs-many-injured/">बिहार

: स्थायी नौकरी मांग रहे पुलिस मित्रों पर पुलिसकर्मियों ने बरसायी लाठियां, कई जख्मी
हस्ताक्षर अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए धनंजय कुमार पुटूस  के कहा कि  छावनी परिषद के द्वारा लगातार कई जन विरोधी फैसले लिए जा रहे. रामगढ़ के आम लोगों तथा व्यापारियों को मकान के लिए नोटिस भेजा गया है,जसके कारण लोगों में डर का माहौल है कि उनके मकानों को कहीं तोड़ तो नहीं दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-there-will-be-no-shortage-of-water-in-holi-the-water-supply-department-has-tightened-its-back/">धनबाद:

   होली में नहीं होगी पानी की किल्लत, जलापूर्ति विभाग ने कसी कमर
रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति हमेशा से रामगढ़ जिले के गरीबों, आम नागरिकों,व्यापरियों,छात्रों के हक और अधिकार के लिए आवाज़ उठती आयी है. इसी को लेकर छावनी परिषद के जन विरोधी आदेशों के खिलाफ आज से चरणबद्ध जन आंदोलन की शुरुआत की गयी है. कहा गया है कि छावनी परिषद लोगों को परेशान करना बंद नहीं करेगी, तो होली के बाद जन आंदोलन चलाया जायेगा.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp