Search

रामगढ़ः बीईईओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण, सभी शिक्षक रहे अनुपस्थित, शो-कॉज

 Ramgarh : चितरपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) सुलोचना कुमारी ने गुरुवार को बड़कीपोना स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक कविता करमाली सहित सभी शिक्षक मसलन सुजाता कुमारी, सुचिता लिंडा, ममता कुमारी व उमर सिद्दीकी अनुपस्थित रहे. स्कूल में न तो शिक्षण की प्रक्रिया चल रही थी और न ही किसी प्रकार का अनुशासन दिख रहा था. कुछ छात्र कमरे में बैठे मिले, जबकि कई छात्र परिसर में घूमते पाये गये. स्कूल की व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त दिखी. 


 बीईईओ ने स्कूल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका समेत पांच शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. उन्हें 24 घंटे के भीतर साक्ष्य के साथ जवाब देने का निर्देश दिया है. उन्होंने निरीक्षण रिपोर्ट में इसे शिक्षकों की कर्तव्यहीनता, उदासीनता और विभागीय आदेशों की खुली अवहेलना बताया है. स्पष्ट कहा है कि निर्धारित समय में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर इस मामले को उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा. बीईईओ की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में हड़कंप मच गया. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp